राजपुर। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज मोहित गर्ग के निर्देश पर जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर समस्त ग्रामों में जाकर चौपाल लगाकर चलित थाना के माध्यम से ग्रामीण जनताओं को शासन की योजना एवं कानून के बारे में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया था।इस तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील नायक पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी बरियों प्रभारी रजनीश सिंह के द्वारा पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बघिमा सप्ताहिक बाजार में चलित थाना का आयोजन कर लोगों को कानूनी जानकारी देते हुए पुलिस विभाग की योजना अभिव्यक्ति एवं समर्पण के बारे में,यातायात नियमों, एवं गुड टच बैड टच पास्को एक्ट की धारा के बारे में जानकारी दी गई एवं शराब इत्यादि नशीली मादक पदार्थों से युवाओं को दूर रहने दो हेतु समझाइश दी गई। सभा को ग्राम पंचायत बघिमा के सरपंच भजन राम के द्वारा संबोधित किया गया। चलीत थाना में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी बरियों रजनीश सिंह सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, अभिषेक दुबे, आरक्षक रिंकू गुप्ता, विजेंद्र पैकरा, संजय तिवारी , संजय जगत, महिला आरक्षक सुमित्रा, सरपंच बघिमा भजन राम एवं बाजार में आए ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Related Articles
जिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी सप्तगिरी ने ली बैठक,,,कार्यकताओं ने कहा विधायक और अधिकारी नहीं सुनते हमारी बात…
October 21, 2021
श्री अमर चंद जैन डेयरी फार्म हड़ताल में नहीं होगा शामिल, अपने ग्राहकों को नियमित रूप से दूध सहित अन्य सामग्री करेगा सफ्लाई, दूध हड़ताल की खबर के बाद लिया निर्णय…
September 25, 2022
Check Also
Close