बलरामपुररामानुजगंज

13 लोगों ने किया रक्तदान दाता समूह रामानुजगंज ने मनाया गौरव दिवस


🩸🩸❣️🩸❣️
रक्तदाता समूह रामानुजगंज के द्वारा 13 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया
❤️❤️❤️❤️❤️
मानवता के मंच से कर दो यह ऐलान
समय-समय पर हम सभी करेंगे रक्तदान l🙏
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
जीना शायद इसी का नाम है. .

1-धर्म प्रकाश केसरी जी के द्वारा थैलेसीमिया पेशेंट सोनाक्षी व उसका भाई निखिल को रक्तदान किए, इनके पिताजी विकलांग है इसके 3 माह पहले धर्म प्रकाश जी एवं उनकी पत्नी सुप्रिया रानी केसरी जी जो रक्तदाता समूह के प्रथम महिला रक्त वीरांगना थी, धर्म प्रकाश जी का यह तीसरा रक्तदान है।


2- रक्तदाता समूह के प्रथम महिला रक्तदाता सुप्रिया रानी केसरी जी के द्वारा आज सोनाक्षी और अखिल जो कि थैलेसीमिया पेसेंट है इनको जैसे ही पता चला वह स्वयं धर्म प्रकाश जी एवं सुप्रिया रानी केसरी जी द्वारा अपने दोनों नन्हें मुन्ने बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे सभी रक्तदाताओं को सदैव स्वस्थ रखें साथ ही पेशेंट को भी स्वस्थ रखें। रक्तदान का नया नया रिकार्ड बनता रहे, लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा होती रहे। सभी रक्तदान करते हुए अधिक से अधिक स्वस्थ रहें। रक्तदाता समूह सभी रक्तवीरों का हार्दिक स्वागत वंदन और अभिनंदन करता है।


3-दिलीप यादव जी के द्वारा सिलाजु निवासी जगदेव यादव जी को रक्तदान किया गया दिलीप यादव का यह चौथा रक्तदान है
4-राजू लकड़ा जी के द्वारा अनु लकड़ा जी को रक्तदान किया गया इनका यह दूसरा रक्तदान है।
5-विनय कुमार बघेल जी बलरामपुर निवासी के द्वारा अर्पित लकड़ा थैलेसीमिया पेशेंट को अपना 14 वां रक्तदान किया गया।
6-अजय कुमार किंडर गार्डन पब्लिक स्कूल नावाडीह के शिक्षक के द्वारा बुद्धन जी बलरामपुर को रक्तदान किया गया इनका यह पहला रक्तदान है।


7- रक्तदाता समूह के नए सदस्य श्री हर्षित काका जी किंडर गार्डन पब्लिक स्कूल के शिक्षक के द्वारा अर्पित लकड़ा थैलेसीमिया पेशेंट को रक्तदान किया इनका सातवां रक्तदान है।
8-रक्तदाता समूह के नए सदस्य गोविंद कुमार जी मुरकौल निवासी के द्वारा शिव शंकर जी मुरकौल निवासी को रक्तदान किया गया इनका यह तीसरा रक्तदान है।
9-सुनील कुमार कुशवाहा जी के द्वारा लगनी देवी मनी ठाकुर की दादी रामानुजगंज को ब्लड डोनेशन किया गया, सुनील कुशवाहा जी का पहला रक्तदान था।
10- आशुतोष कुमार गुप्ता जी द्वारा लगनी देवी मनीष ठाकुर की दादी जी को रक्तदान किया गया, आशुतोष जी का छठवां रक्तदान था।
11-आशुतोष तिर्की जी ने सुमंत यादव ग्राम बसेरा जो कि थैलेसीमिया पेसेंट है उनको रक्तदान किया आशुतोष तिर्की जी का पहला रक्तदान है।
12-छगन जी मुरकौल द्वारा ओ पॉजिटिव का रक्त दान किया गया।
13-गोविंद कुमार जी मुरकौल निवासी के द्वारा ओ पॉजिटिव रक्तदान किया गया।

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है इस रक्तदान मे सभी रक्तदाता के इस पुनीत कार्य के लिये हमारे रक्तदाता समूह रामानुजगंज की ओर से बहूत बहुत बधाई एवं साधुवाद l
🩸🩸🩸🩸🩸🩸
मानवता की भलाई में तुम भी करो योगदान
सिर्फ कायर ही डरते हैं वीर करते रक्तदान
रक्तदाता समूह रामानुजगंज

Related Articles

Back to top button