बलरामपुर पुलिस ने कल पकड़े गए गांजे की खेप का आज खुलासा किया है ,जप्त गांजे की कीमत करीब एक करोड़ 60 लाख के आसपास बताई जा रही है,मामले आरोपी और गांजे की तस्करी में लगे आइसर वाहन को भी जप्त कर लिया गया है ,फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के आधार पर तस्करी से जुड़े हुए गैंग को खंगालने में जुट गई है ।
मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि बसंतपुर थाना की टीम कल जिले के धनवार अन्तरर्राज्यीय चेक पोस्ट तैनात थी ,तभी एक आइसर वाहन रायपुर तरफ से आई जिसमे सड़ी हुई सब्जी की दुर्गंध आ रही थी ,पुलिस के रुकवाने के वावजूद भी वाहन चालक ने गाड़ी को नही रोका जिसपर पुलिस ने शंका जाहिर करते हुए आरटीओ चेक पोस्ट में जाकर गाड़ी की तलासी ली तो उसमें देखा कि सड़ी हुई सब्जियों के नीचे सफेद रंग के बोरे रखे हुए है जिससे से गांजे की गंध आ रही थी ,पुलिस ने मौके से 53 बोरे गांजे को जप्त कर लिया जो कि 16 क्विन्टल मापा गया ,वही जप्त गांजे की कीमत करीब एक करोड़ 60 लाख रुपये के आस पास बताई जा रही है ,पुलिस ने बताया कि आरोपी गांजे की खेप को रायपुर से उत्तरप्रदेश के जौनपुर ले जा रहा था ,जप्त गांजे को उड़ीसा के कटक से रायपुर लाया गया था ,फिलहाल पुलिस आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है और एक आइसर वाहन को जप्त करते हुए गांजा तस्करी में लगे गिरोह का पर्दाफाश करने में जुट गई है ।