बलरामपुररामानुजगंज

2 लाख लगभग की इमारती लकड़ी सहित वाहन जब्त झारखंड के तस्कर है सक्रिय

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज अंतर्गत वन विभाग ने साल की इमारती लकड़ियों को जब्त कर लिया है. वन विभाग को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी की मानिकपुर के जंगल से साल की इमारती लकड़ियों को काटकर तस्करी हो रही है देर रात 3:30 बजे वन विभाग कि टीम ने चाकी- चुमरा के बीच घेराबंदी कर तस्कर को रोक लिया इसी दौरान वाहन एवं लकड़ी को छोड़कर तस्कर फरार हो गया.

2 लाख की लगभग इमारती लकड़ी सहित वाहन जब्त

वन विभाग कि टीम ने घेराबंदी करके तस्कर को पकड़ने की योजना बनाई लेकिन तस्कर को इसकी भनक लग गई की वन विभाग का अमला उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए तैयार है तभी तस्कर ने पिक अप वाहन में लोड 16 नग साल की इमारती लकड़ियों और पिकप को छोड़कर मौके से जंगल के रास्ते फरार हो गया. वन विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता से तस्करों के हौंसले बुलंद हैं.

            बलरामपुर में लकड़ी तस्कर सक्रिय

बलरामपुर जिले में लगातार इमारती लकड़ियों की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. अभी हाल ही में रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज अंतर्गत विजयनगर ,चूमरा गांव के जंगल से साल कि लकड़ियां काट कर उसे वाहन में लोड कर ले जाने के फिराक में थे तभी ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया, लकड़ियों और वाहन को छोड़कर तस्कर फरार हो गए, वहीं कुछ दिन पहले चूमरा के जंगल से साल की लकड़ियों को काट कर तस्करों ने नदी के किनारे रखा था और मौके देखकर लकड़ियों को ले जाने के फिराक में थे तभी बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों को देखते ही तस्कर मौके से फरार हो गए.

करीब 2 लाख कीमत की लकड़ियों एवं वाहन को जब्त कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही कि जा रही है.

बलरामपुर जिले में झारखंड के लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं और बलरामपुर जिले से लकड़ियां चोरी छुपे रात के अंधेरे में अंतर राज्य सीमा होते हुए झारखंड ले जाते हैं और वहां इन इमारती  लकड़ियों की कीमत लाखों में होती है

Related Articles

Back to top button