राजपुर। बलरामपुर जिले के नगर पंचायत राजपुर के पार्षद एवं जिला योजना समिति के सदस्य पूरन जायसवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए बताया कि सरगुजा संभाग बिलासपुर एवं बस्तर संभाग में वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव टी एस सिंह देव के नेतृत्व में लड़ा गया जहाँ 30-35 सीटों में यह कहकर प्रचार प्रसार किया गया कि टी एस सिंह देव ही मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि हमने भी अपने विधानसभा क्षेत्र सामरी में प्रचार प्रसार के दौरान जनता से टी एस सिंहदेव के मुख्यमंत्री बनने की बात कही।पूरन जयसवाल ने कहा दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया जिससे मैं दुखी हूँ।
सरगुजा महाराज टीएस सिंह देव का नाम लेकर 2018 के विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लोगों ने जीत हासिल की थी, मगर पार्टी में ही सरगुजा महाराज को अनदेखा करते हुए प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है। वही सामरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज को क्षेत्र के नेताओं ने यह कह कर वोट दिलवाया और जीत हासिल करवाया कि प्रदेश का मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ही होंगे नहीं तो संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज का सामरी विधानसभा से जीतना आसान नहीं था। अब देखने वाली बात यह है कि इस बात का असर पार्टी संगठन में कितना होता है |