क्राइमछत्तीसगढ़दिल्लीबलरामपुरराजपुररामानुजगंजरायपुर

2019 बैच के आईपीएस अधिकारी वैभव बेंकर ने संभाली बलरामपुर की जिम्मेदारी बेसिक पुलिसिंग पर रहेगा विशेष ध्यान

बलरामपुर, छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) वैभव बेंकर रमनलाल ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। 2019 बैच के इस आईपीएस अधिकारी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जिले में कानून व्यवस्था को सुधारने और अपराध नियंत्रण पर अपनी प्राथमिकताओं पर जोर दिया।

बलरामपुर जिले के नए एसपी वैभव बेंकर ने
सोमवार को पदभार संभाला। जिले के पत्रकारों के साथ रूबरू होकर उन्होंने जिले में बढ़ते क्राइम पर अंकुश लगाने की बात कही। वैभव बैंकर 2019 बैच के तेजतर्रार आईपीएस ऑफिसर है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावी क्षेत्र बीजापुर जिले में बतौर एडिशनल एसपी भी रह चुके है।

    **अपराध नियंत्रण पर फोकस**:

वैभव बेंकर ने कहा कि जिले में क्राइम को कंट्रोल करने के लिए बुनियादी पुलिसिंग (बेसिक पुलिसिंग) पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना को रोकने और उस पर त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए प्रोएक्टिव पुलिसिंग की जाएगी।

           **इंटर स्टेट बॉर्डर की समस्या**:

उन्होंने बलरामपुर जिले की भौगोलिक स्थिति पर बात करते हुए कहा कि यह जिला तीन राज्यों (झारखंड, उत्तर प्रदेश, और छत्तीसगढ़) से जुड़ा है, जिससे इंटर स्टेट बॉर्डर की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। इसे हल करने के लिए समन्वय, प्रोफाइलिंग और प्रभावी पुलिसिंग के जरिए अपराध को नियंत्रित करने पर जोर दिया जाएगा।



बेंकर ने कहा कि आने वाले दिनों में जिले के सभी चेकपोस्ट्स पर कड़ाई से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, ताकि बाहरी अपराधियों की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

बैंकर वैभव रमण लाल छत्तीसगढ़ कैडर के 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से गुजरात राज्य के अहमदाबाद के निवासी हैं। उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पांचवें प्रयास में 616वीं रैंक हासिल कर आईपीएस बनने का सपना साकार किया। बलरामपुर पोस्टिग से  पहले वे नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एडिशनल एसपी के रूप में काम कर चुके हैं और अब बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कानून व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button