बलरामपुर

30 मई तक पात्र हितग्राहियों का शत प्रतिशत राशन कार्ड बनाने के निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभावार प्रवास के बाद मुख्यमंत्री से मिले घोषणाओं एवं निर्देशों का क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा है कि शासन द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना का लाभ लेने से कोई भी हितग्राही वंचित न रहे, इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शीघ्र सर्वे कर छुटे हुए पात्र हितग्राहियों का 30 मई तक शत्-प्रतिशत् राशन कार्ड बनाने तथा पेंशन प्रकरणों की स्वीकृति देने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किये गये घोषणाओं एवं निर्देशों की विस्तृत समीक्षा करते हुए उनके क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने खाद्य अधिकारी से जिले में कोई भी पात्र हितग्राही राशन कार्ड से वंचित न रहे, इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वे कर सभी पात्र हितग्राहियों का राशन कार्ड आगामी 30 मई तक शत्-प्रतिशत् बनाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार पेंशन प्रकरणों में भी पात्र हितग्राहियों को 30 मई तक नये स्वीकृति आदेश जारी करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में उन्होंने सभी शासकीय भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने को कहा है। कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को भू-जल संरक्षण हेतु बरसात के पूर्व नाला ट्रीटमेंट, गेब्रियल, बोल्डर चेक डेम, कंटूर ट्रंच, छोटे-बड़े स्टॉप डेम सभी का प्राक्कलन तैयार कर तीन दिवस के भीतर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही मनरेगा से स्वीकृत सभी कार्यों को बरसात के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से मनरेगा के कार्य में प्रत्येक विकासखण्ड में कम से कम प्रतिदिन 20-20 हजार मजदूरों को मनरेगा के कार्य में लगाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button