Uncategorizedबलरामपुर

45.30 लाख का बगरा से छतवा सड़क उन्नयन भूमिपूजन बृहस्पति सिंह विधायक रामानुजगंज के द्वार किया गया

बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत बगरा से छतवा पहुंच सड़क का भूमि पूजन कार्यक्रम स्थानीय विधायक बृहस्पति सिंह जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के अध्यक्ष के द्वारा किया गया यह सड़क निर्माण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किया जाएगा इस सड़क की मांग कई वर्षों से थी लेकिन पूर्व की सरकार ने इस पर जहां ध्यान नहीं दिया और यहां के रहवासियों को काफी दूर से होकर अपने कामों के लिए रामचंद्रपुर पड़ता है

छत्तीसगढ़ शासन ने रामचंद्रपुर जनपद पंचायत एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालय खोलने के निर्देश रामचंद्रपुर में दिए हैं जिसके बाद बगरा और ग्राम पंचायत छतवा के लोगों को 20 से 25 किलोमीटर घूम कर ग्राम पंचायत रामचंद्रपुर जाना पढ़ता था लेकिन इस सड़क निर्माण के बाद महज 5से 10 किलोमीटर दूर ही रहजगAजिससे सड़क निर्माण से इन ग्राम पंचायतों की छत्तीसगढ़ शासन से नजदीकियां बढ़ेगी वहीं कई समस्या भी जल्द से जल्द निपटारा हो सकेगा जिससे ग्रामवासी काफी खुश हैं

यस सड़क की लंबाई लगभग 3 किलोमीटर है वहीं इसकी लागत ₹45 लाख30000 की है जिसे वन विभाग के जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा या निर्माण करवाया जाएगा जिससे बगरा से लगे ग्रामपंचायत के ग्रामीणों को प्रसासनिक कार्य के लिए आन जाने के लिए सोहलियत दूरी काफी कम हो जाएगी।

इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत एवं अन्य मनमोहक नृत्य से सभी अतिथियों का मन मोह लिया

Related Articles

Back to top button