आजादी का अमृत महोत्सव हमारा धरोहर हमर गांव स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में तिरंगा यात्रा/ मसाल रैली
देश के आजादी के 75 साल को पूरा भारत वर्ष में आजादी का अमृत उत्सव के रूप में पूरे वर्ष मना रहे हैं इसी क्रम मैं जिला प्रशासन के पहल पर रामानुजगंज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गौतम सिंह के नेतृत्व में हमर धरोहर हमर गांव स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में तिरंगा यात्रा/मसाल रैली नगर में निकली गई। नगर भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगों ने भारत माता की जय करे के नारे के साथ साथ स्वतंत्रता सेनानियों को साल श्रीफल देकर सम्मान किया गया
रामानुजनगंज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गौतम सिंह के नेतृत्व में अधिकारी कर्मचारी नगरवासी छात्रों की उपस्थिति में लरंगसाय चौक से हमर धरोहर हमर गांव स्वतंत्रता संग्राम
सेनानियों के सम्मान में तिरंगा यात्रा /मशाल रैली निकालते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर पर पहुंचकर उनके परिजनों को पुष्प माला एवं शाल श्रीफल से उनका संम्पन किया गया है। अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कोलकाता संग्राम के सेनानियों का देश की सुरक्षा में लगे जवान एवं अमर शहीदों का जिनके बलिदान से हमें आजादी मिली उनका सम्मान हमें हर वक्त हर समय करना चाहिए आज अगर हम घर में अमन चैन की नींद सोते हैं यादें हमारे स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों का है और इन स्वतंत्रता सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उनके द्वारा हमारे देश के साथ साथ परिवार और समाज की भी रक्षा की जाती है इसलिए उनका सम्मान हमेशा होना चाहिए।