कोरियाछत्तीसगढ़बलरामपुर

73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. विनय जायसवाल ने किया ध्वाजारोहण
उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभाग के अधिकारी-कर्मचारी हुए पुरूस्कृत

जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गरिमापूर्ण तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रपर्व के इस अवसर पर मनेन्द्रगढ़ विधायक एवं संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड छत्तीसगढ़ शासन डॉ. विनय जायसवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

गणतंत्र दिवस के पावन बेला पर विशिष्ट योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही देश के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीदों के परिजनों को शॉल व श्रीफल भेंटकर कृतज्ञता व्यक्त किया गया। राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कोविड-19 मानकों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह का गरिमामयी व सादगीपूर्ण आयोजन सम्पन्न हुआ।


पुलिस लाईन ग्राउण्ड बलरामपुर में आयोजित 73वें गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2022 में मुख्य अतिथि मनेन्द्रगढ़ विधायक एवं संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड डॉ. विनय जायसवाल ने प्रातः 09.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण के पश्चात सम्मान गार्ड द्वारा राष्ट्रीय सैल्यूट सलामी शस्त्र की कार्यवाही तथा राष्ट्रगान का वादन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक सफेद कपोत एवं तिरंगे रंग के गुब्बारे आकाश में छोड़े।

मुख्य अतिथि के सम्मान परेड में रक्षित निरीक्षक श्री सनत कुमार ठाकुर की अगुआई में 12वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल रामानुजगंज, 11वीं वाहिनी बलरामपुर, जिला बल पुरूष, जिला बल महिला तथा नगर सेना बलरामपुर के जवान शामिल थे।

समारोह में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने मुख्य अतिथि श्री डॉ. विनय जायसवाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.जायसवाल ने कोविड महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले

स्वास्थ्यकर्मियों, पढ़ाई तुंहर दुआर का बेहतर क्रियान्यवन के लिए शिक्षा विभाग को, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों, महिला बाल विकास, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, वन मण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस.एस. पैंकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) श्री प्रशांत कतलम, संयुक्त कलेक्टर श्री एच.एच.गायकवाड़, श्री आर.एन.पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भरत कौशिक, क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडिया के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी -कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button