राजपुर। रविवार को कोरियर कम्पनी में काम करने वाले डिलेवरी बॉय से हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया प्रार्थी अमर रवि थाना आकर लिखित आवेदन पेश किया कि रेगुलर एम्पाटॉय आई.डी.डब्ल्यू कंपनी में काम करता है जिसका आई.डी.डब्ल्यू 94230 है। दिनांक 23 अक्टूबर को सुबह राजपुर आफिस से डिलवरी समान कपड़ा किमत करीब 15000 रूपये का राजपुर के आफिस से प्राप्त कर पार्सल बैक में रखकर मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 15 सीयू 6418 से राजपुर से बरियों क्षेत्र की ओर जा रहा था तभी दिन करीब 9.30 बजे परसागुड़ी जंगल के पास पिछे से 2 बाईक जिसमें 6 व्यक्ति पीछा करते हुए पार्सल लेने के बहाने रोक लिए और उसमें से एक व्यक्ति पेचकस दिखाकर पार्सल को बैग सहित लूट लिए। वे एक दूसरे का नाम राजा, एव अन्य 02 पुकार रहे थे एवं 3 व्यक्ति का नाम नहीं पुकार रहे थे।आरोपी बैंग में रखे पार्सल सामान को लूटकर दोनों मोटर सायकल से अम्बिकापुर की ओर भागे जिसके बाद पीड़ित ने आफिस राजपुर आया और घटना की बात को मैनेजर एवं सतीष अंकित तथा सिद्धार्थ को बताया।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया था।मामला गंभीर लुट का होने से इसकी सूचना तत्काल आपने वरिष्ठ अधिकारियों को देकर अवगत कराया जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अजय यादव एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील नायक के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के निर्देश में थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम अम्बिकापुर रवाना किया गया। पुलिस ने अम्बिकापुर क्षेत्र से आरोपी राजा व अन्य 05 व्यक्तियों का पता तलाश कर ग्रामिणों से मिलकर पुछताछ किया गया तो बताये कि राजा सोनी ग्राम केनाबांध अम्बिकापुर, जो सभी साथी एक साथ में घुमते फिरते रहते है। बाद उक्त सभी आरोपियों को निवास स्थान पर तलब किया गया और घटना के संबंध में पुछताछ किया तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।पुलिस ने राजा सोनी, व अन्य 05 से लुटे गए कपड़े व पेचकश एवं 02 नग मोटर सायकल घर से जप्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी राजा सोनी पिता संतोष सोनी उम्र 19 साल साकिन केनाबांध अम्बिकापुर को गिरफ्तार कर न्यायीक रिमांड पर भेजा गया एवं अपचारी बालक 05 को गिरफ्तार कर बाल न्यायालय रामानुजगंज भेजा गया।
इस पूरे कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, उनि अश्वनी पाण्डेय, सउनि नीलमणी कुजूर प्रधान आरक्षक श्याम लाल भगत, मालती तिवारी, पंकज पोर्ते, आरक्षक रूपेश गुप्ता, आकाश तिवारी, सायबर सेल आरक्षक मंगल सिंह, अमित निकुंज महिला आरक्षक अनुपमा कपूर, शामिल रहे।