छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस का अनोखा अंदाज, खेलों में प्रतिभागियों के साथ शामिल होकर कर रही सोशल पुलिसिंग, साइबर जागरूकता की दे रही जानकारी…

एमसीबी। पुलिस अधीक्षक टी.आर. कोशिमा के निर्देश पर सोशल पुलिसिंग चलाया जा रहा है. इसके तहत मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस समाज के अलग-अलग वर्गों को जोड़ने और जागरूक करने के लिए विशेष अभियान के तहत लोगों के साथ घुल-मिलकर जागरूक कर रही है। इसका पुलिस को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. और जो लोग पुलिस से मिलने व अपनी बात रखने में हिचकते थे वह अपनी बात आसानी से रख रहे हैं। ऐसा ही मनेन्द्रगढ़ पुलिस का एक अनोखा अंदाज शनिवार को देखने को मिला. जहां मनेन्द्रगढ़ स्थित अमाखेरवा ग्राउंड में चल रहे आंचलिक खेलों में भाग लेकर प्रतिभागियों के साथ मिल कर साइबर क्राइम जैसे अपराध से बचने जागरूक किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाये जा रहे “हमर बेटी हमर मान” अभियान के तहत अभिव्यक्ति ऐप मोबाइल में डाउनलोड करा कर इसके फायदे के बारे में बताया गया।

इस दौरान मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह ने बताया कि आज कल ऑनलाइन ठगी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. ठगी के शिकार होने वालों में युवाओं की संख्या अत्यधिक होती है. और इससे बचने का सबसे बड़ा हथियार जागरूकता है इसलिए हम सभी युवाओ के साथ मिलकर उन्हें जागरूक करने का काम कर रहे है। साथ ही किसी भी प्रकार के अपराध घटित होने पर बेहिचक पुलिस को जानकारी देने की अपील की जा रही है।

Related Articles

Back to top button