जैन मुनि के आगमन से भक्ति हुआ मनेन्द्रगढ़ शहर,गाजे-बाजे के साथ हुआ जैन मुनिवर का स्वागत,कोतमा से पैदल साथ मे आये कई श्रद्धालु,जगह-जगह हुआ पाद पक्षारण का कार्यक्रम…
एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ में जैन मुनि प्रशांत सागर जी महाराज, निर्वेग सागर जी महाराज, शीतल सागर जी महाराज और निजदंद जी महाराज के आगमन पर पूरा शहर भक्तिमय हो गया। इस दौरान जैन समाज के लोगों द्वारा जैन मुनिवर का शहर में प्रवेश होने से लेकर अहिंसा भवन तक गाजे-बाजे और महाराज की जयकारा से स्वागत किया गया।
वहीं जैन समाज के अध्यक्ष संतोष जैन ने बताया कि मुनिवर के आगमन से हम जैन समाज का तो सौभाग्य है ही साथ ही पूरे क्षेत्र का सौभाग्य है. हमारे मुनि वर्षा काल मे चतुर्माश करते हैं जो कि मध्यप्रदेश के कोतमा शहर में हुआ इसके बाद बिहार राज्य हो जाता है। चूंकि मुनिवर का कोई गंतव्य नहीं होता इसलिये आज हम मनेन्द्रगढ़ जैन समाज के लोग चाहेंगे कि उनका प्रवास हो और हम सभी को सेवा करने का मौका मिले। इस दौरान क्षेत्र के कई श्रद्धालु कोतमा से पैदल साथ मे मनेन्द्रगढ़ पहुंचे थे