मुक बधिर के साथ मारपीट एवं इलाज के दौरान मौत के मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लिया संज्ञान प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए दिए निर्देश
समाचार पत्र के माध्यम से मुक बधिर के साथ में मारपीट एवं इलाज के दौरान मौत की खबर पता चलने पर माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर को को जिला बलरामपुर के वाड्रफनगर पुलिस चौकी के रामनगर में एक गूंगे को बच्चा चोर समझ भीड़ ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस में सूचना दी गई, लेकिन पुलिस के द्वारा उक्त संबंध में अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वाड्रफनगर के शंकरपुर निवासी पूर्व सरपंच सहदेव सिंह ने एक गूंगा बालक भुलई का लालन-पालन किया था और बड़े होकर उनके घर में ही काम कर करता था।
35 वर्षीय भुलई गूंगा था और वह 04 अक्टूबर को बसपतिपुर सरपंच के रिश्तेदार के यहां जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने रामनगर में उसे बच्चा चोर समझ लिया और उसके साथ मारपीट की। युवक को बंधक बनाया और करंट की शॉर्ट भी दिया गया। वहीं लोगों ने रैली की शक्ल में सड़क पर लाठी से उसे खूब पीटा, इसके बाद उसे छोड़ दिया गंभीर हालत में वाड्रफनगर में भर्ती कराया गया।
जब हालत बिगड़ी तो उसे अंबिकापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन घटना के 10 दिन बाद उसकी मौत हो गई। उपरोक्त घटना के संबंध में माननीय अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए उक्त गूंगा व्यक्ति भुलई के मामले में पुलिस विभाग द्वारा की गई लापरवाही एवं आरोपियों के खिलाफ क्या कार्यवाही की गई है, के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही कराने के लिए पुलिस अधीक्षक बलरामुपर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) को पत्र प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही माननीय अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश द्वारा उक्त घटना में दोषी पाये जाने वाले आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने एवं पीड़ित पक्ष को नियमानुसार मुआवजा राशि प्रदान करने के लिए भी पुलिस अधीक्षक बलरामुपर जिला बलरामपुर- रामानुजगंज (छ.ग.) को निर्देशित किया गया है।