छत्तीसगढ़बलरामपुर

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के समर्थन में उतरे जिला पंचायत सदस्य,,, माँगो को पूरा करने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन…

राजपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के प्रांतीय आह्वान पर राजपुर में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के हड़ताल पर जाने से आँगन बाड़ी में सभी काम ठप्प पड़ गया है। रविवार को हड़ताल पर बैठे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को समर्थन देने बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने पहुंचकर उनका समर्थन दिया।
   प्रांतीय आह्वान पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं उन्होंने सरकार से अपनी 8 सूत्री मांगों की मांग की है जिसमें आंगनबाड़ी कर्मियों को स्वास्थ्य कर्मचारी घोषित कर सामाजिक सुरक्षा देकर उन्हें उचित श्रेणी में शामिल करना करना तथा जब तक शासकीय कर्मचारी घोषित नहीं हो जाती तब तक भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 18000 एवं सहायिका को 9000 प्रतिमाह भुगतान करना, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का पद समाप्त करते हुए सीधे मेन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद निकाला जाए साथ ही वर्तमान में जो मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है उन्हें मेन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घोषित करना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की 9 माह की एरियर्स राशि का भुगतान,पोषण ट्रैकर में कार्य करने हेतु एंड्रॉयड फोन सिम इंटरनेट ख़र्च की निर्धारित राशि का भुगतान नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों को प्रिया प्राइमरी स्कूल में बदलने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रिया प्राइमरी टीचर व सहायिका को प्रिया प्राइमरी असिस्टेंट टीचर में शिक्षण के अनुभव पर उनकी शैक्षिक योग्यता को देखते हुए प्रशिक्षण देकर पदोन्नति, आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत कर्मियों को भविष्य निधि जीवन निर्वाह भत्ता सेवा निर्मित भत्ता उनके एवं उन पर आश्रितों को चिकित्सा सुविधा उनके बच्चों के लिए शिक्षा सुविधा लागू करना एवं सुपरवाइजर का पद भरने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका से ही वरिष्ठता एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर करना जैसे विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

सौंपे गए ज्ञापन


आंगनबाड़ी के समर्थन में जिला पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन:-
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व  सहायिका के समर्थन में सोमवार को पीसीसी कमेटी के बैठक के बाद मुख्यमंत्री को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के माँगो को लेकर पूरा करने हेतु पत्र सौंपा है।उन्होंने मुख्यमंत्री से माँग की है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के माँगो को पूरा करें जिससे कांग्रेस पार्टी को आगामी समय मे उसका लाभ मिल सके।

Related Articles

Back to top button