बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग द्वारा जिले में अवैध तस्करी करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को शख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। जिसके तारतम्य में दिनांक 23.12.022 को थाना बसतपुर पुलिस को रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर सूचना मिली कि मवेशी तस्कर पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 65 केटी 1757 में मवेशी लोड कर कटिंग हेतु उ०प्र० के बूचड़खाना लेकर जा रहे है। प्राप्त सूचना पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके निर्देश पर थाना प्रभारी बसतपर द्वारा अपने टीम के साथ थाने के सामने घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 65 केटी 1757 को 04 नग मवेशी सहित कुल कीमत 3,30,000 रुपये को आरोपी रोहित यादव पिता रामपृत यादव उम्र 21 वर्ष निवासी सरईया थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर (उ.प्र.) शैलेन्द्र कुमार गुर्जर पिता ताराचंद गुर्जर उम्र 22 वर्ष निवासी दवना थाना भैयाथान जिला सूरजपुर से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसतपुर अखिलेश सिंह, उप निरी. आर.एन पटेल, आर संजय जायसवाल, संतोष पकरा का सक्रिय योगदान रहा।
Related Articles
विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर मनाई गई खुशियाँ,,,फोड़े गए पटाखे,बाँटी गई मिठाइयाँ…
March 10, 2022
राजीनामा से होगा विवादों का स्थाई निराकरण,,,लोक अदालतों में माध्यम से होगा निपटारा…
September 3, 2021
Check Also
Close