छत्तीसगढ़बलरामपुर

नगर पंचायत में वार्डो के परिसीमन के विरोध में ग्रामीण हुए लामबंद,,,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…

राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत में वार्डों का परिसीमन को लेकर ग्राम पंचायत वासियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।इस कड़ी में सोमवार को सैकड़ों की संख्या में ग्राम पंचायत बुढाबग़ीचा के ग्राम वासियों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा अपनी आपत्ति दर्ज की है।


     दरअसल राजपुर नगर पंचायत में परिसीमन के लिए ग्राम पंचायत बुढ़ाबगीचा और ग्राम पंचायत नवकी को शामिल करने का कार्य किया जा रहा है इन दोनों ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों के द्वारा आपत्ति जताई जा रही है।इसके लिए सोमवार ग्राम पंचायत बुढ़ाबगीचा से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं,बच्चे और पुरुष नगर में रैली निकाल कर राजपुर एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री ,नगरीय निकाय मंत्री ,पंचायत मंत्री ,कमिश्नर, कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम राजपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंप परिसीमन कार्य रोके जाने की मांग की है।


          नगरीय क्षेत्र में ग्राम पंचायत बुढाबगीचा को शामिल किए जाने पर ग्राम वासियों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौंपा जिसमे :-
(1) ग्राम पंचायत क्षेत्र के किसी वार्ड या आंशिक तौर वार्ड को शामिल नगर क्षेत्र राजपुर के पुर्नगठन में किया जाना अनुचित है।
(2) नगर पंचायत राजपुर क्षेत्र का विकास वर्तमान में दयनीय स्थिति में है। उपरोक्त पंचायतों को शामिल किए जाने से पंचायतों के स्थानीय निवासीयों का हित प्रभावित होगा।
(3) नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल होने से स्थानीय व्यक्तियों के हितों की पुर्ति नहीं होगी। अनुसूचित जाति जनजातियों के हित प्रभावित होंगे।
(4) यह कि नगरीय क्षेत्र में शामिल होने से पूर्णत् कृषि पर आश्रित उपरोक्त ग्राम पंचायत के लोगों की कृषक आय प्रभावित होगी। उपरोक्त ग्रामवासी शत-प्रतिशत कृषि पर आजीविका के लिए आश्रित हैं। ऐसी दशा में ग्राम पंचायत बुढाबगीचा को नगर क्षेत्र में शामिल किया जाना अन्यायपूर्ण होगा।
(5)यह कि ग्राम पंचायत के वार्ड अथवा क्षेत्र विशेष को शामिल किया जाना पूर्णतः अनुचित है।क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों की विरल आबादी है जो नगरीय क्षेत्र में शामिल करने से समुचित वार्ड नहीं होगी और स्थानीय लोगों का हित प्रभावित होगा।
        ज्ञापन में ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें नगरीय क्षेत्र में जोड़े जाने हेतु प्रस्ताव / अभिमत पर आपत्ति स्वीकार की जाकर नगर पंचायत राजपुर द्वारा की जा रही समस्त कार्यवाही रोकी जाने की माँग की है।

Related Articles

Back to top button