बलरामपुररामानुजगंज

मुख्यमंत्री आगमन के पूर्व सड़क मरम्मत दो दिनों में उखड़ गई, बिखरी गिट्टी दे रहा हादसे को निमंत्रण

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के तातापानी दौरे के दौरान 14 जनवरी को रामानुजगंज के रिंग रोड का मरम्मत कार्य कराया गया लेकिन दो दिनों में ही सड़क की हालात पहले जैसी होने लगी. सड़क में लगी गिट्टी चारों तरफ फैली हुई है खराब गुणवत्ता के कारण गिट्टी और डामर की परत उखड़ गई है.

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल 14 जनवरी को तातापानी महोत्सव के पहले दिन शुभारंभ करने पहुंचे थे उनके दौरे को देखते हुए आनन फानन में प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के द्वारा रिंग रोड एव मुख्य मार्ग की मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया गया हाल यह हुआ कि दो दिनों में ही सड़क की डामर गिट्टी उखड़ने लगी और सड़क पर गिट्टी फैल गई है.

रामानुजगंज में शहर के भीतर बड़े वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए रिंग रोड का निर्माण कराया गया था इसी रास्ते से बड़े वाहन शहर से बाहर निकल जाते हैं. बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही से बारिश के मौसम में जगह जगह बड़े गड्ढे निर्मित हो गया था मरम्मत कार्य के नाम पर खानापूर्ति किया गया. ठेकेदार डामर और गिट्टी सड़क पर फैला कर निकल गए.

आपको बता दें कि इस रिंग रोड के किनारे ही प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर है साथ ही सुरक्षा बलों का कैंप भी इसी रिंग रोड के किनारे है. चारों तरफ गिट्टी सड़क पर फैला हुआ है इसके कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है गिट्टियों के कारण दोपहिया वाहन स्लीप हो रही है उखड़ती गिट्टी आवाजाही में वाहन चालकों की परेशानी बन रही है. ऐसा लगता है कि महज खानापूर्ति करने के लिए मरम्मत कार्य कराया गया है.

Related Articles

Back to top button