राजपुर। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा थाना राजपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान थाना प्रभारी राजपुर उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना राजपुर परिसर की साफ-सफाई, रख-रखाव एवं थाना के आवश्यक दस्तावेजों का अवलोकन किया गया। थाना परिसर की साफ सफाई एवं दस्तावेजों का रख-रखाव ठीक पाए पाये जानें पर थाना प्रभारी व राजपुर पुलिस स्टॉप की प्रशंसा की गयी। थाना में लम्बित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत, जप्ती माल का शीघ्र निकाल करने हेतु निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना में आने वाले आम जनता या पीड़ित के साथ अच्छा व्यवहार करनें हेतु निर्देशित किया गया एवं थाने में आने वाले फरियादियों की बात थाने में उपस्थित अधिकारी के द्वारा अच्छी तरह से सुनी जाये और उसका यथासंभव त्वरित वैधानिक निराकरण किया जावे। पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधो में संवेदनशीलता के साथ नियमानुसार त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने, अपराध की कायमी पश्चात शीघ्रता से गिरफ्तारी कर विवेचना पूर्ण कर पर्याप्त साक्ष्य के साथ माननीय न्यायालय प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। प्राप्त शिकायतों की जांच आवेदक के मुकाम में जाकर करने जिससे की पुलिस का आम जनता से संबंध बढ़े, विजिबल पुलिसिंग पर जोर दिया जाये ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बड़े बीट प्रणाली के तहत थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव के प्रमुख एवं उत्साही लोगों को वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से जोड़कर रखने जिससे की गांव में होने वाले छोटे मोटी घटनाओं की जानकारी त्वरित व समय पर पुलिस तक पहुंच सकें। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना में उपस्थित समस्त स्टाफ को कर्तव्य निर्वहन के दौरान पूर्ण वर्दी धारण करने एवं ईमानदारी से अपने ड्युटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
Related Articles
जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर -रामानुजगंज, माननीय सिराजुद्दीन कुरैशी जी के मार्गदर्शन में जेल में निरुद्ध बंदियों का मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
February 5, 2022