छत्तीसगढ़बलरामपुर

रेंजर ने की ग्रामीणों से अपील,,,जँगलों में न लगाएं आग…

राजपुर। इन दिनों गर्मी का मौसम है और ऐसे समय मे जँगलो में आग लगने की निरंतर मामले सामने आते रहते हैं।आग लगने से जहाँ जँगलो में पेड़ पौधों को नुकसान होता है वही जमीन में पेड़ से गिरे बीज भी जल कर राख हो जाती है।जँगलो में आग से बचाव के लिए राजपुर रेंजर ने ग्रामीणों से अपील की है।
    गर्मी का मौसम चल रहा है और आने वाले दिनों में महुआ के साथ साथ तेंदूपत्ता संग्रहण का सीजन भी प्रारंभ हो जाएगा।ऐसे में ग्रामीण महुआ इक्कठा करने जँगलो में आग लगा देते हैं।जँगलो में आग लगने से पेड़ पौधों सहित वनोपज व वन्य जीवों को भी भारी नुकसान होता है।जँगलो में आग से बचाव के लिए वन विभाग लगातार कार्यशाला आयोजित कर लोगो को जागरूक करती रहती है और आग से बचाव के लिए कर्मचारियों को भी लगाया जाता है बावजूद इसके ग्रामीणों द्वारा जँगलो में आग लगा दी जाती है जिससे जँगलो को भारी नुकसान होता है।वहीँ वन विभाग को आग बुझाने में भारी मसक्कत करनी पड़ती है।राजपुर वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन साहू ने ग्रामीणों से अपील की है कि जँगलो में आग न लगावें जिससे वनोपज व वन प्राणियों की नुकसान से बचाया जा सके।

Related Articles

Back to top button