राजपुर। विगत दिनों नगर के युवा व्यवसायी के हुए एक्सीडेंट के मामले में पुलिस ने पिकअप वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस सैकड़ो सीसीटीव्ही फुटेज एवं टेकनिकल टीम का सहायता लेने के बाद उक्त मामले में सफलता हासिल की है।
1 मार्च के रात्रि करीब 09:30 बजे नगर के युवा व्यवसाई सचिन अग्रवाल खाना खाकर प्रतिदिन की भाँति टहलने अपने घर से स्टेट बैंक राजपुर की और निकले थे। टहल कर घर वापस आते समय अज्ञात पिकअप वाहन युवा व्यवसायी को ठोकर मारते हुए फरार हो गया था।जिसके बाद घायल पड़े व्यवसाई को पुलिस एवं राहगिरो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र राजपुर ले जाया गया था। जहाँ पर प्राथमिक ईलाज के पश्चात् मरीज की स्थिति को देखते हुए तत्काल अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया था जहाँ दुसरे दिन दोपहर को ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी जिसकी थाना मणिपुर में मर्ग कायम किया गया था एवं मर्ग डायरी थाना राजपुर में अग्रिम जाँच हेतु भेजी गई थी। जिस पर थाना राजपुर में उक्त मर्ग कायम कर मामला एक्सीडेंटल होने पर धारा 304 (ए) कायम कर विवेचना में लिया गया था। उक्त घटना से नगर में शोक का माहौल था। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर अवगत कराया जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग अतिरिक्त पुलिस सुशील नायक के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजपुर अमित गुप्ता ने विशेष टीम गठित कर उक्त अज्ञात वाहन एवं वाहन चालक के पता तलाश हेतु लगाई गई थी।थाना प्रभारी राजपुर अमित गुप्ता द्वारा उक्त मामले में 06 टीम गठित कर घटना के संबंध में पतातलाश हेतु लगाई गई थी। जिस पर टीम द्वारा अम्बिकापुर से रामानुजगंज तक सैकड़ो सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने के बाद एवं टेकनिकल टीम का सहायता लेने पर सीसीटीव्ही फुटेज में नगर के प्रतिष्ठीत व्यवसायी सचिन अग्रवाल को एक पीकप वाहन के द्वारा टक्कर मारकर भागते हुए दिखा। उक्त वाहन की लगातार पतासाजी करने पर उक्त वाहन क्रमांक UP64AT4614 अम्बिकापुर मण्डी का होना पता चला।इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक मुरका निवासी मकबुल खान पिता आयुब खान उम्र 24 साल मुरका गुड़ीपारा निवासी को घेराबंदी कर पकड़ा। वर्तमान में पीकअप वाहनों पर कड़ाई करने एवं कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित भी किया गया है एवं पुलिस टीम द्वारा समय समय पर वाहन चालको को रोड़ सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे है ताकि रोड एक्सीडेंट मामलो में कमी लाई जा सके।
कार्यवाही में थाना प्रभारी राजपुर अमित गुप्ता, सउनि नीलमणी कुजूर, कृष्णानंद सिंह, प्रधान आरक्षक श्याम लाल भगत, दीपचंद सिंह आरक्षक रिंकू कुमार गुप्ता, आकाश तिवारी, विजय पैकरा, रूपेश गुप्ता, प्रबोध मिंज, नरेन्द्र कश्यप, जगरनाथ पैकरा, चालक आरक्षक अजय टोप्पो ग. आर. अनुपमा कपूर का सराहनीय योगदान रहा।