बलरामपुर दशकों से चल रहे शिक्षा विभाग का मुख्य जिला कार्यालय आज जिला बनने के बाद भी अधिकारियों की उदासीन रवैये से उपेक्षा की दंश झेल रहा है।शिक्षा विभाग संबंधित कार्यो के लिए लोगो को भटकना पड़ता है।
हम बात कर रहे हैं बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय की जहाँ बलरामपुर जिले का शिक्षा विभाग का कार्यालय ऐसा कार्यालय जो दशकों पूर्व 1976 से रामानुजगंज में संचालित है लेकिन आज तक यहाँ हमेशा जिला स्तर के अधिकारी की उपस्थिति उपेक्षित रहा है।दशकों पुरानी बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में संचालित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रामानुजगंज में होने के बावजूद भी अंबिकापुर से संचालित होता रहा है।
दूसरी ओर बलरामपुर जिला गठन होने के बाद भी यही परंपरा बनी हुई है। शिक्षा विभाग की इस कार्यालय को जिला शिक्षा कार्यालय रामानुजगंज का नाम जरूर है लेकिन जिला स्तर के अधिकारी हमेशा बलरामपुर संयुक्त जिला कार्यालय में ही अपनी उपस्थिति देते हैं। जिला शिक्षा कार्यालय रामानुजगंज में अधिकारियों का दर्शन दुर्लभ होता है और हो भी क्यों ना अधिकारियों से लेकर राजनेताओं को शायद कुछ लेना-देना ना हो लेकिन यहां की जनता का तो लेना-देना होता है। किसी भी छोटे कामों के लिए जिला मुख्यालय बलरामपुर का रुख करना पड़ता है।
जिला शिक्षा कार्यालय रामानुजगंज होने के कारण दूरदराज के ग्रामीण रामानुजगंज आते हैं परंतु जिला स्तर के अधिकारी बलरामपुर में होने के कारण ग्रामीण मायूस होकर वापस बलरामपुर जाने को मजबूर होते हैं। ऐसा इसलिए भी है कि जिला स्तर के अधिकारियों को तत्काल फाइलें चाहिए और रामानुजगंज से बलरामपुर जाने में समय लगता है इसी बहाने रामानुजगंज में संचालित जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय धीरे-धीरे जिला शिक्षा कार्यालय बलरामपुर में तब्दील होते दिख रही है। अब हाल यह है कि रामानुजगंज में संचालित जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यालय मात्र बाबू के भरोसे संचालित हो रही है।
जिला शिक्षा कार्यालय बलरामपुर करने की पूरी तैयारियां शुरू हो गई है जिसका जीता जागता साबुत 1976 से संचालित कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रामानुजगंज है कार्यालय के बाहर लगे साइन बोर्ड में देखा जा सकता है जिला शिक्षा अधिकारी जिला बलरामपुर रामानुजगंज लिखा हुआ है ।