राजपुर। सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर बलरामपुर जिले के सभी जनपद पंचायतों के पंचायत सचिव अपनी एक सुत्रीय मांगों को लेकर पिछले 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं।इस कड़ी में आज राजपुर जनपद क्षेत्र के पंचायत सचिव हड़ताल के 13 दिन माँ दुर्गा अष्टमी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनके मंत्री मंडलों के सद्बुद्धि के लिए हवन पाठ करा कर हड़ताल को जारी रखते हुए जल्द से जल्द मांगों को पूर्ण करने के लिए माँ महामाया से मनोकामना की है।
पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर राजपुर में सभी पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय माँग शासकीय करण को लेकर दिनांक 16 मार्च से दोबारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।पंचायत सचिवों की हड़ताल में चले जाने से पंचायत के सभी कामकाज सहित सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं पूरी तरह से ठप्प पड़ गई है।
गौरतलब है कि पंचायत सचिव संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व में भी अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गए थे इस दौरान सरकार के पंचायत मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया गया था उन्हें शासकीय करण कर दी जाएगी जिसके पश्चात इनका हड़ताल समाप्त हुआ था। परंतु बजट में इन्हें निराशा हाथ लगी जिसके बाद सचिव अपनी माँगो को लेकर पुनः काम बंद कलम बंद आह्वान कर बेमुद्दत हड़ताल पर चले गए हैं।
देखें वीडियो