बलरामपुररायपुर

भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता डॉ नंदकुमार साय ने दिया पार्टी से इस्तीफा जारी किया वीडियो

डॉ नंदकुमार साय राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार (केंद्रीय कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त)
भारतीय जनता पार्टी की अपनी प्राथमिक सदस्य एवं अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया

                 नंद कुमार का राजनीतिक सफर

1977 में पहली बार बीजेपी की तरफ से नंद कुमार साय मध्य प्रदेश विधानसभा पहुंचे थे. साय अविभाजित मध्य प्रदेश में 3 बार एमएलए, 3 बार लोकसभा सांसद और 2 बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा वह छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के पहले विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता भी रहे हैं. 2017 में उन्हें राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. वह 1997 से 2000 के बीच मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. राज्य गठन के बाद नंद कुमार साय राज्य के विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता बने. वर्तमान में वह संगठन महामंत्री के पद पर थे.



         प्रदेश में इसी साल होने हैं विधानसभा के चुनाव


छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लगभग 6 महीने ही बचे हुए हैं. ऐसे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. नंद कुमार साय के भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता सदस्य और बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा देने का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस लेटर में उन्होंने अपने इस्तीफा के कारणों को बताते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को अपना इस्तीफा भेजा है जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपने आदिवासी वोटो का नुकसान उठाना पड़ सकता है जिस प्रकार से डॉ नंदकुमार साय अपना इस्तीफा दिया है जिससे प्रदेश की राजनीति में खलबली सी मच गई है तो दूसरी और कांग्रेश इसका लाभ उठाना चाहेगी

                साय ने आखिर क्यों दिया इस्तीफा


डॉ नंदकुमार सायं के इस्तीफा वाले पत्र को देखें तो वह बताते हैं  है कि भारतीय जनता पार्टी के गठन एवं अस्तिव में आने के प्रारंभ से लेकर आज तक पार्टी द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण पदों एवं उत्तरादायित्व की जितनी भी जिम्मेदारी मुझे दी गई, उसे पूरे समर्पण एवं कर्तव्य परायणता के साथ मैंने निभाया. पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारियां दी उसके लिए मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं, परन्तु पिछले कुछ वर्षों में बीजेपी में मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है, मुझ पर झूठे आरोप लगाकर और अन्य गतिविधियों के माध्यम से  मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है जिससे में अत्यंत आहत महसूस कर रहा हूं. .

ध्यान से देखिए इस वीडियो को

Related Articles

Back to top button