बलरामपुर। दिनांक 22/04/2023 को विशुनदेव यादव पिता मुरली यादव ग्राम सिलाजू थाना रामचंद्रपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21/04/2023 को सुबह इसका पिता मुरली यादव और माँ पनवरसी यादव दोनों ग्राम सिलाजू के दुसयानीपारा में स्थित भण्डार घर में महुवा बीनने के लिए गए थे और महुवा बीनकर आराम कर रहे थे। करीब 11 बजे इसका भाई इन्द्रदेय यादव ने जमीन के रजिस्ट्री करने के विवाद को लेकर माँ और पिता के साथ हाथ मुक्का लात से पटक पटक कर मारपीट किया है। मारपीट से मुरली यादव और पनवरसी यादव दोनों को चोट लगी है जो दिनांक 22/04/2023 के सुबह 04/00 बजे पनवरसी यादव की मृत्यु होना बताया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 302, 323, 506 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। मामले में आरोपी इन्द्रदेव यादव अपनी माँ की हत्या कर घटना समय से ही फरार चल रहा था। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी रामचंद्रपुर हेमंत कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। प्रकरण के फरार चल रहे आरोपी इन्द्रदेव यादव पिता मुरली यादव उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम सिलाजू को दिनांक 06/05/2023 को रामानुजगंज में गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।इस कार्यवाही में निरीक्षक हेमत कुमार अग्रवाल, सहायक उपनिरीक्षक संजय कुमार राम, प्रधान आरक्षक संजीव सिंह एवं आरक्षक संतोष गुप्ता की अहम भूमिका रही।