छत्तीसगढ़बलरामपुर

राजपुर एसडीएम निवास के पास स्थित विशालकाय पेड़ हुआ धराशाई,,,बाल बाल बचा एसडीएम निवास…

राजपुर। नगर के महुआपारा में एसडीएम निवास के पास आज दोपहर करीब 12:30 बजे एक विशालकाय महुआ का पेड़ धराशाई हो गया।गनीमत यह रही कि पेड़ के धराशाई के वक्त वहाँ पर न तो कोई व्यक्ति मौजूद था ना ही अन्य कोई वाहन नही तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।


     घटना शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है जहाँ राजपुर एसडीएम चेतन साहू के निवास स्थान के पास स्थित एक विशालकाय महुआ का पेड़ धराशाई हो गया। पेड़ के धराशाई होने से एसडीम निवास की बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत यह रही कि पेड़ एसडीएम निवास के ऊपर नहीं गिरी अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। पेड़ के धराशाई के वक्त एसडीएम चेतन साहू भी अपने निवास में मौजूद नहीं थे। पेड़ के धराशाई होने से क्षतिग्रस्त दीवार के चपेट में एसडीएम निवास में कार्यरत एक चपरासी की खड़ी मोटरसाइकिल भी आ गई परंतु दीवार के कारण मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त होने से बाल बाल बच गया। घटना के वक्त एसडीएम निवास के आसपास ना तो कोई व्यक्ति मौजूद था और ना कोई वाहन नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।पेड़ के गिरने से विधुत लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई जिससे महुआपारा में घंटो विधुत सप्लाई बंद रही। घटना के बाद वन विभाग का अमला एवं विद्युत विभाग का अमला कार्यस्थल पर पहुंचे जिसके बाद वन विभाग द्वारा पेड़ों की कटाई कर किनारे किया गया। वहीं विद्युत विभाग द्वारा घंटों मशक्कत के बाद महुआपारा में विद्युत सप्लाई बहाल की गई।


     गौरतलब है कि नगर में कई ऐसे पेड़ या तो सूख गए हैं या क्षतिग्रस्त हैं ऐसे में प्रशासन द्वारा संज्ञान लेकर इन पेड़ों को चिन्हांकित कर हटाया जाना अति आवश्यक है अन्यथा कहीं भी कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

Related Articles

Back to top button