राजपुर। जनपद क्षेत्र में महिला बाल विकास आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के नियुक्ति में बड़ी फर्जीवाड़ा की शिकायत सामने आ रही है।नियुक्ति में फर्जी हस्ताक्षर सहित राशन कार्ड में बड़ी फेरबदल कर नियुक्ति का मामला सामने आया है।
मामला माह सितंबर अक्टूबर 2020 का है जहाँ राजपुर महिला बाल विकास कार्यालय के आंगनबाड़ियों में रिक्त हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के भर्ती के लिए निविदा पत्र आमंत्रित की गई थी परंतु कोरोना काल के कारण उस वक्त स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद पुनः मई जून 2022 में प्रभावशील करते हुए कार्यकर्ताओं की नियुक्ति किया गया। इस नियुक्ति को लेकर अब फर्जीवाड़े की शिकायत सामने आ रही है।
इस मामले में महिला बाल विकास के सभापति बेगम अकीबून ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत घटगांव के आंगनवाड़ी में रिक्त पद सहायिका के लिए कुमारी रजमेन बाई को पात्र उम्मीदवार बताकर प्रस्तावित कर सर्वसम्मति से पास किया गया था जिसमें हमने भी हस्ताक्षर कर सहमति दी थी। लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद उस प्रस्ताव को महिला बाल विकास प्रभारी अधिकारी के द्वारा बदलते हुए फर्जी प्रस्ताव तैयार कर उसमें फर्जी हस्ताक्षर कर पूनम पिता श्री नाथ सिंह को पात्र बताकर नियुक्ति कराई गई है जिसकी शिकायत व जांच के लिए राजपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है।
वहीँ दूसरे मामला ग्राम पंचायत घोरगड़ी के परसापानी का है जहाँ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद के लिए पूर्व में रामदुलारी पति रामलाल को पात्र कर चयनित किया गया था लेकिन दावा आपत्ति के दौरान कुमारी स्मिता किंडो को राशन कार्ड में फर्जी रूप से नाम सम्मिलित करा कर फर्जी तरीके से पात्र घोषित कर नियुक्ति किया गया है। इन दोनों मामलों के प्रार्थी निष्पक्ष तरीके से जांच कराने उच्च अधिकारियों के पास गुहार लगाया है।
इस संबंध जब हमने अधिकारियों से बात की तो प्रभारी परियोजना अधिकारी राजपुर अमृत तिग्गा ने नियूक्ति पर गड़बड़ी की बात स्वीकार करते हुए जनपद कार्यालय के सीईओ की मिलीभगत की बात कही और कहा कि राशनकार्ड में नाम काटने व जोड़ने का सारा कार्य जनपद से किया जाता है।उन्होंने कहा कि जाँच में गड़बड़ी पाई जाती है तो नियुक्ति निरस्त कर दी जाएगी।
देखें वीडियो
https://youtu.be/-yhiplFo_Gw