छत्तीसगढ़बलरामपुर

लगातार सुर्खियों में रहने वाले हटाए गए राजपुर महाविद्यालय के प्राचार्य,,,अंजना तिर्की को मिला प्रभार…

राजपुर। लगातार सुर्खियों में रहने वाले राजपुर महाविद्यालय के प्राचार्य बी के गर्ग को कई शिकायतों के बाद अन्ततः महाविद्यालय के प्राचार्य पद से हटा दिया गया है।
   लगातार सुर्ख़ियों में रहने वाले महाविद्यालय के प्रचार्य बी के गर्ग द्वारा कभी परीक्षा में छात्रों द्वारा यूनिफॉर्म नहीं पहन कर आने पर परीक्षा से वंचित कर दिया जाता था तो कभी छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने कि शिकायत सामने आता रहा तो कभी महाविद्यालय के अधिकारियों एवं नियमित कर्मचारियों का 2 माह से वेतन रोके जाने एवं जनभागीदारी कर्मचारियों का पिछले 5 माह से वेतन रोके जाने का मामला सामने आता रहा।महाविद्यालय के प्राचार्य की इन सभी शिकायतों के बाद व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के हस्तक्षेप के बाद उच्च शिक्षा विभाग रायपुर द्वारा आदेश जारी करते हुए बी.के. गर्ग प्रभारी प्राचार्य को क्षेत्रीय अपर संचालक कार्यालय- सरगुजा संभाग में कार्य सहायोग हेतु संलग्न करते हुये महाविद्यालय में वरिष्ठ अंजना तिर्की (टोप्पो) सहायक प्राध्यापक-प्राणीशास्त्र को शासकीय महाविद्यालय राजपुर का प्रभारी प्राचार्य एवं आहरण संवितरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश


   कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग रायपुर द्वारा जारी आदेश के तहत शासकीय महाविद्यालय राजपुर जिला बलरामपुर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पत्र दिनांक 18.04.2023 एवं दिनांक 27.04.2023 के माध्यम से प्रभारी प्राचार्य गर्ग द्वारा मार्च 2023 से वेतन आहरण नहीं किये जाने की जानकारी दी गयी थी।जिसके अनुक्रम में डॉ. बी.के. गर्ग, प्रभारी प्राचार्य को अधिकारी एवं कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान अविलंब कर, नियमित रूप से वेतन आहरण किये जाने के निर्देश दिये गये थे।आदेश में कहा गया कि डॉ. बी. के गर्ग के द्वारा प्रस्तुत चिकित्सा अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने की अनुमति संबंधी आवेदन दिनांक 08.04.2023 निर्धारित प्रारूप में न होने के कारण चिकित्सा अवकाश आवेदन निरस्त किया गया था।उक्त निर्देश के बावजूद भी डॉ. बी के गर्ग द्वारा आज दिनांक तक महाविद्यालय में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों के वेतन आहरण नहीं किया गया है तथा बिना किसी पूर्व सूचना एवं अवकाश स्वीकृति के अनधिकृत रूप से अनुपस्थित है।डॉ. बी के गर्ग की अनधिकृत अनुपस्थित होने के कारण महाविद्यालय का आहरण वितरण कार्य लंबित है। पूर्व में अपर संचालक क्षेत्रीय कार्यालय सरगुजा संभाग का पत्र क्रमांक- 112 / क्षे.अ.सं/ उशि / 2023 दिनांक 03.04.2023 से प्राप्त शिकायत के अनुक्रम में कार्यालयीन पत्र क्रमांक 89/119/
आउशि/राज.स्था / 2023 दिनांक 26.04.2023 द्वारा बी.के. गर्ग प्रभारी प्राचार्य को क्षेत्रीय अपर संचालक कार्यालय- सरगुजा संभाग में कार्य सहायोग हेतु संलग्न करते हुये महाविद्यालय के सुचारू एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु महाविद्यालय में वरिष्ठ अंजना तिर्की (टोप्पो) सहायक प्राध्यापक-प्राणीशास्त्र को शासकीय महाविद्यालय राजपुर जिला बलरामपुर का प्रभारी प्राचार्य एवं आहरण संवितरण अधिकारी अधिकृत किये जाने हेतु प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग को प्रेषित किया गया है.जिसके संबंध में आदेश आज दिनांक तक
अपेक्षित है।


    अतः उपरोक्त स्थिति को देखते हुये महाविद्यालय के आहरण संवितरण कार्य तथा सुचारू एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु डॉ. बी. के. गर्ग, प्रभारी प्राचार्य के स्थान पर अंजना तिर्की(टोप्पो), सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र,शासकीय महाविद्यालय राजपुर जिला बलरामपुर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ शासकीय महाविद्यालय राजपुर के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार / आहरण संवितरण अधिकार सौंपा जाता है। उक्त अधिकारी तत्काल नियमानुसार प्रभार ग्रहण कर इस कार्यालय को अवगत कराये। प्रभार नहीं लेने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
    वहीँ शासकीय महाविद्यालय राजपुर में अंजना टोप्पो ने दिनांक 10/5/2023 को प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।अपने पदभार ग्रहण करते ही महाविद्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दिया।इस दौरान मनीष कुमार यादव ओम प्रकाश गुप्ता कुमारी लीलावती पैकरा भूपेंद्र पैकरा मनोज खलखो अनुज कुमार दुबे श्रीमती विनीता दुबे भुनेश्वर राम प्रमोद गुप्ता बुटल प्रजापति शिव शंकर रवि रवि प्रताप धर्म जीत भगत एवं समस्त महाविद्यालय कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button