जागरूकता रथ के माध्यम से तंबाकू निषेध का किया गया प्रचार-प्रसार
बलरामपुर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीएपी) के अंतर्गत आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में, इस वर्ष के थीम ष्ॅम छममक थ्ववकए छव ज्वइंबबवष् (हमे भोजन चाहिए, तम्बाकू नही) के लिए लोगों को जागरूक करने एवं तम्बाकू उत्पाद का सेवन नहीं करने का संदेश देते हुए आज जिला चिकित्सालय बलरामपुर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया तथा चिकित्सालय परिसर में तम्बाकू निषेध और जागरुकता से संबंधित आईईसी मटेरियल का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रेमचंद बनर्जी, सिविल सर्जन डॉ. रामेश्वर शर्मा, ई.एन.टी सर्जन डॉ. जे. सी. मेश्राम, नोडल अधिकारी (एनटीसीएपी) एवं आवासीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध सिंह, दंत चिकित्सक डॉ. रंजना दान खाखा एवं दंत चिकित्सक डॉ. खुशबू रानी उपस्थित रहीं।
जिला चिकित्सालय परिसर बलरामपुर से पूरे शहर में भ्रमण हेतु तम्बाकू निषेध जागरूकता रथ को डॉ. रंजना दान खाखा, डॉ. खुशबू रानी एवं डॉ. एच. एस. मिश्रा (बीएमओ) के द्वारा हरी झंडी रथ को रवाना किया गया। यह तम्बाकू निषेध जागरूकता रथ आमजन को जागरूक करते हुए बलरामपुर शहर एवं अन्य जगहों पर प्रचार-प्रसार किया गया। इसके साथ ही जिला मुख्यालय में हाट-बाजार क्लिनिक के माध्यम से उपचार करते हुए लोगों से अपील की गई कि कोई भी तम्बाकू उत्पाद का सेवन नहीं करें।