कुसमी। जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर लाल उमेद सिंह के द्वारा सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर जिले के कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विश्वसनीय एवं प्रभावी पुलिसिंग के लिए दिशा निर्देश दिया गया था, उक्त के परिपालन में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी ने कुसमी अनुभाग के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी की मीटिंग लेते हुए नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक के मंशा को अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियो को अवगत कराते हुए निर्देशित किया की पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा “सशक्त एप को प्रचालित किया गया है जो पुलिस अधिकारियो के कार्य दक्षता को बढाने में सहायक सिद्ध होगा,इसीलिए सभी अधिकारी कर्मचारी सशक्त एप” को डाउनलोड कर उसके अनुप्रयोगो का सहारा लेकर बेहतर पुलिसिंग करें। कुसमी अनुभाग के दो सौ बारह ग्राम पंचायतो मे “खेल समिति का गठन कर नव युवको को जोड़ते हुए उनके अनुभव, दक्षता, सुझावो का लाभ लेकर बेसिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने एसपी ने एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी को निर्देशित किया है कि सभी थाना चौकी मे उम्दा स्तर का साफ सफाई रखते हुए फरियादियों से सहानुभूती पूर्वक व्यवहार करके उनके शिकवा शिकायतो का तत्परता से निदान करें। मीटिंग मे एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी ने सभी अधिकारियो को थाने में बीट प्रणाली” को मजबूत करने ज्यादा से ज्यादा लोगो को पुलिस अधिकारी द्वारा संचालित सोशल मीडिया ग्रुप मे जोड़ने के लिए एवं महिला सशक्ति करण और महिला सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए हर गांव मे “हमर मान हमर बेटी” एवं “अभिव्यक्ति कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश दिया। विगत वर्ष के तुलना मे कुसमी अनुभाग मे लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक कार्यावाही कम होने से थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के भीतर लक्ष्य अनुरूप अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए आदेश दिया गया। सभी विवेचको को निर्देशित किया गया कि तीन माह से अधिक लंबित अपराध, चालन, मर्ग, शिकायत को पन्द्रह दिवस के भीतर निराकरण करें, अन्यथा विवेचको के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सभी थाना एवं चौकी प्रभारी अति शीघ्र अपने क्षेत्र अन्तर्गत पोलिंग बूथो का भौतिक मुआयना एवं समीक्षा कर प्रतिवेदन प्रेषित करने निर्देशित किया हैं। एसडीओपी कुसमी द्वारा आयोजित इस समीक्षा मीटिंग में चाना प्रभारी कोरधा दुवेन्द्र टेकाम, थाना प्रभारी कुसमी सुनील केरकेट्टा, थाना प्रभारी शंकरगढ़ कृष्णा पाटले, थाना प्रभारी राजपुर अमित गुप्ता, चौकी बरियो से सउनि कृपा निधान पाण्डेय उपस्थित थे।
Related Articles
कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
बिना गतिरोध के खरीदी के लिए तत्काल धान उठाव करने के दिए निर्देश
January 29, 2022
बलरामपुर जिले में ऐसा गाँव जहां था पूर्व में नक्सलियों का कब्जा,,,एसडीओपी ने पुलिस स्टाप के साथ ग्रामीणो के बीच बिताई रात…
February 16, 2023
कहीं खुशी कहीं गम,,,,टायर जलाकर हुआ चक्काजाम,, देखिये वीडियो…
August 15, 2021
Check Also
Close