बलरामपुर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के मंशानुसार बलरामपुर जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शशि चौधरी के मार्गदर्शन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु दिनांक 03.06.2023 से 10.06.2023 तक आयुष्मान त्योहार आयोजित किया गया। जिसमे विकासखण्ड वाड्रफनगर में छुटे हुये समस्त पात्र हितग्राहीयों का आयुष्मान कार्ड विकासखण्ड में कार्यरत सीएससी (व्ही. एल. ई.) एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पंजीकृत समस्त चिकित्सालयों में निरंतर निःशुल्क बनाया जा रहा है। योजना के तहत पात्र बी. पी. एल. परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख तक का एवं ए. पी. एल. परिवारों को 50 हजार प्रति वर्ष नगद रहित उपचार की सुविधा प्रदेश या प्रदेश से बाहर किसी भी पंजीकृत चिकित्सालय में प्राप्त किया जा सकता है। आयुष्मान त्योहार में वाड्रफनगर विकासखण्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीएससी (व्ही. एल.ई.) जिसमे हरिदेव नारायण ग्राम गिरवानी 401, महेंद्र कुशवाहा ग्राम सरना 398, परवेज आलम ग्राम रामनगर 385, रमेश कुमार ग्राम पटेवा 351, कृष्ण केसरी ग्राम बलंगी 346, नागेन्द्र यादव ग्राम वीरेन्द्रनगर 334, बालेश्वर कुशवाहा ग्राम मुरकोल 324, रामकुमार देवांगन ग्राम बसंतपुर 313 एवं अन्य समस्त सीएससी ( व्ही. एल.ई.) / स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा कुल 24049 हितग्राहीयों का आयुष्मान कार्ड आयुष्मान त्योहार दौरान पंजीकृत किया जा चुका है। साथ ही प्रशासन द्वारा क्षेत्र के आम जनों से अपील की जा रही है कि जिन हितग्राहियों का अभी तक आयुष्मान कार्ड नही बन पाया है वे सभी अपने नजदीकी सीएससी (व्ही. एल.ई.), स्वास्थ्य कार्यकर्ता या फिर चिकित्सालय मे जा कर अपना व अपने पुरे परिवार का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड पंजीयन करवा सकते है, आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर को अपने साथ अवश्यक रूप से ले जावें ।
Related Articles
भाजपा ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन को “सेवा समर्पण” के रूप में मनाई।
September 18, 2021
भारत श्रीलंका टी ट्वेंटी मैच टली,,,पढ़िये पूरी खबर,,,
July 27, 2021