राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष 16 जून को रहेंगी जिला प्रवास पर “सर्किट हाऊस में करेंगी विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई”
बलरामपुर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक एवं सदस्यों के द्वारा सर्किट हाऊस के सभाकक्ष में विभिन्न प्रकरणों पर सुनवाई 16 जून 2023 को दोपहर 11.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक किया जाना है। इस अवसर पर आवेदक, अनावेदक के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है।
कोविड-19 के कारण पक्षकारों के लिए गाइडलाइन जारी किए गए हैं
इस दौरान सुनवाई हेतु सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में बारी-बारी से उपस्थित होंगे। उपस्थिति हेतु सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाएगा। चेहरे, मुँह और नाक को ढ़कते हुए तीन लेयर वाले मॉस्क या मोटा कपड़े का रूमाल बांधकर आयेंगे।
सभागार में आई प्रकरणों का महिला आयोग अध्यक्ष के द्वारा की जाएगी सुनवाई
सुनवाई में रखे गये प्रकरणों के संबंध में न्यायालय में प्रस्तुत चलान, राजीनामा (समझौता) के संबंध में सक्षम अधिकारी के साथ सुनवाई स्थल पर जानकारी सहित उपस्थित होंगे। यदि कोई व्यक्ति, संस्था आयोग के समक्ष नया आवेदन प्रस्तुत करना चाहता है तो सुनवाई के उपरांत अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।