छत्तीसगढ़बलरामपुर

बलरामपुर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता,,,पाँच नग भरमार बंदूक के साथ पाँच आरोपी गिरफ्तार…

बलरामपुर। कुछ दिन पूर्व ही नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को नक्सलियों के विरूद्ध बेस कार्यवाही करने तथा नक्सल उन्मूलन की दिशा में और अधिक सक्रियता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था।जिसके बाद थाना चान्दों क्षेत्र से छिपा कर रखे गए 05 नग भरमार बन्दूख, बारूद एवं अन्य विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया।
       पुलिस ने बताया कि थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुन्दाग एवं भुताहीमोड़ में कैम्प खुलने तथा नक्सल क्षेत्रों में सिविक एक्सन प्रोग्राम के अन्तर्गत पहुंचविहीन नक्सल क्षेत्रों में लगातार चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों से प्रभावित होकर कुछ दिन पूर्व ही भारी संख्या में पूर्व नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बलरामपुर पुलिस के द्वारा नक्सल क्षेत्रों में सिविक एक्सन प्रोग्राम के अन्तर्गत लगातार चलाए जा रहे हैं। जागरूकता कार्यक्रम एवं सचिंग अभियान, नक्सलियों के विरूद्ध लगातर की जा रही कार्यवाही एवं सचिंग अभियानों से यह महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है।


     नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को नक्सलियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने तथा नक्सल उन्मूलन की दिशा में और अधिक सक्रियता से कार्य करने हेतु निर्देर्शित किया गया है जिसके परिपालन में थाना प्रभारी चान्दो उनि सम्पत राम पोटाई द्वारा दिनांक 23.06.2023 को अपने स्टाफ के साथ नक्सली गस्त सचिंग व ग्राम गस्त भ्रमण हेतु थाना चान्दो अन्तर्गत ग्राम भाहपुर, कंदरी सुखरी, जवांखांड़, जलबोथा, मगाजी एवं जलबोथा की ओर रवाना हुये थे। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बैरडीहकला ‘बोदाखांड, राजेश उर्फ बुंती अपने घर में 4-5 भरमार बन्दूक छिपा कर रखा है। मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी चान्दो सम्पत राम पोटाई द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चान्दो द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) प्रशांत कतलम एवं उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल आप्स.) डी.के. सिंह के मार्गदर्शन में टीम गठित कर राजेश उर्फ बुंती के घर की घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही की गयी।रेड कार्यवाही में राजेश उर्फ बुंती के घर से 05 नग भरमार बन्दूक तथा गन पावडर एवं शीशे का टुकड़ा जप्त किया गया तथा आरोपी राजेश उर्फ बुंती के निशानदेही पर अन्य आरोपीगण जुगेल. बिरजू, नकल तथा गंगाराम को अपराध सबूत पाये जाने पर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है। हथियार के साथ पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड के संबंध में जिले दर्ज नक्सल प्रकरणों एवं सरहदी राज्यों में दर्ज प्रकरणों में आरोपियों की संलिप्तता के संबंध जांच की जा रही हैं।पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।


     ज्ञात हो कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को नक्सलियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने तथा नक्सल उन्मूलन की दिशा में और अधिक सक्रियता से कार्य करने हेतु निर्देर्शित किया गया था जिससे यह महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है। विदित हो कि थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुन्दाग एवं भुताहीगोड़ में कैम्प खुलने तथा पहुंचविहीन नक्सल क्षेत्रों में सिविक एक्सन प्रोग्राम के अन्तर्गत लगातार चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम सर्चिंग अभियानों के कारण कुछ दिन पूर्व ही पुलिस से प्रभावित होकर भारी संख्या में पूर्व नक्सलियों ने किया था आत्मसमर्पण।
कस कार्यवाही में संपत राम पोटाई, थाना प्रभारी चान्दो,प्र.आर. दिलीप भगत,प्र. आर जयपाल किस्पोट्टा,आर. अजय तिर्की,आर. संदीप कुजूर,आर. सुकेन्द्र खेस,आर. सलीम एक्का,आर. दीपक सिंह,सहा. आर. अशोक नाग सक्रिय थे।


     गिरफ्तार किए गए आरोपीयों में राजेश उर्फ बुंती नगेसिया, पिता रमेश नगेसिया, उम्र 25 वर्ष।जुगेल अगरिया पिता बंधना अगरिया, उम्र 27 वर्ष।बिरजू अगरिया पिता तौलन अगरिया, उम्र 55 वर्ष।नकल नगेशिया पिता महावीर नगेसिया, उम्र 27 वर्ष।गंगाराम पिता रामबरत, उम्र 25 वर्ष, सभी निवासी बैरडीहकला, थाना चान्दो, जिला बलरामपुर शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button