बलरामपुर। जिला पंचायत सदस्य बलरामपुर व प्रदेश महासचिव कांग्रेस श्रीमती प्रभात बेला मरकाम के अथक प्रयास के बाद अब गेरवानी नदी पहरफुटवा मे डेम बनाकर पिपरोल के लिए सिचाई के लिए नहर का कार्य प्रारम्भ हो गया है।जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मरकाम के प्रयासों के बाद पहरफुटवा में डेम निर्माण स्वीकृत के बाद आज दिनांक 8 जुलाई को कु· रागनी सिंह उप अभियंता जल संसाधन सर्वेक्षण एवं अनुसंधान उप संभाग रामानुजगंज के द्वारा सर्वे करने के लिए गेरवानी नदी पर पहुंच कर सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दी है।
गौरतलब है कि श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने मुख्यमंत्री को दिनांक 4/12/2020 एवं दिनांक 20/04/2023 को पिपरोल के लिए गेरवानी नदी पहरफूटवा पर डेम बना कर सिचाई के लिए नहर निर्माण के लिए आवेदन प्रस्तुत की थी जिसके बाद उक्त निर्माण कार्य की स्वीकृत मिली थी।निर्माण कार्य हेतु आज जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश महासचिव प्रभात बेला मरकाम के उपस्थिति में सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया।इस दौरान गोपाल टेकाम राम चन्द्र मरकाम, सुरेश सिंह, राधा मरकाम, श्याम लाल, मगरू राम,धनसाय, रूपलाल मरकाम एवं काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।