किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार करता शिक्षा विभाग और विद्युत विभाग, वाड्रफनगर कोटी की दुर्घटना से नहीं ली सीख, मासूम बच्चों की जान जोखिम में….
बलरामपुर जिले के आर्थिक हब कहे जाने वाले रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 13 में स्थित कोईरी टोला स्कूल में जिस तरीके से शिक्षा विभाग और विद्युत विभाग के द्वारा लापरवाही किया जा रहा है यहां कभी भी किसी भी समय कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है. बीते दिनों वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम कोटी में स्कूल की छात्रा करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी जान चली गई दो अन्य बच्चियां घायल भी हुईं लेकिन इसके बावजूद कोईरी टोला स्कूल में कुछ वैसी ही लापरवाही देखी जा रही है और घटना को निमंत्रण दिया जा रहा है.
बिजली खंबे के तीनों तार स्कूल पर से होकर दूसरे खंबे तक गई है यह तीनों तार स्कूल की दीवारों पर साफ लटकती हुई दिख रही है बरसात का मौसम होने के कारण कभी भी विद्युत प्रवाह स्कूल की दीवारों में हो सकती है. इस स्कूल में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने आते हैं स्कूल की खिड़कियों पर बिल्कुल सटे हुए भी तारे होकर गुजर रही हैं.
वाड्रफनगर में हो चुकी है बड़ी घटना, छात्रा की चली गई जान
अभी हाल ही में वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम कोटी में तीन छात्राओं के साथ में विद्युत करंट की घटना हुई थी जिसमें एक मासूम बच्ची की जान तक चली गई थी लेकिन इस घटना से स्कूल विभाग एवं विद्युत विभाग को सीख लेनी चाहिए लेकिन लापरवाही बरतते हुए दोनों विभागों ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया और ध्यान भी कैसे दें इन्हें अपनी एसी रूम बाहर निकलने का समय ही नहीं मिलता तो स्कूल का निरीक्षण कब करेंगे क्योंकि शहर के बीचोबीच होने के बावजूद भी यहां जिस तरीके की लापरवाही दोनों विभागों से की जा रही है तो ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरीके की घटना पर बात ही क्या करें..