छत्तीसगढ़बलरामपुर

सड़क बना समंदर, पैदल चलना भी है मुश्किल, बच्चे तालाब समझकर तैरने की कर रहे हैं कोशिश,,,,

बलरामपुर- जिले में पिछले 4 सालों में सड़कों की हालत नहीं सुधरी है और बरसात के दिनों में यह सड़के समंदर बन गई हैं आलम यह है कि छोटे बच्चे तालाब समझकर न सिर्फ इसमें नहा रहे हैं बल्कि इसमें तैरने भी लगे हैं।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत यह सड़क है राजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झिंगो से कोटागहना की लगभग साढ़े तीन किलोमीटर कि यह सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है बरसात के दिनों में यह सड़क बिल्कुल तालाब की तरह हो गई है जिसमें घुटने पर गड्ढा हो गया है और पानी भर जाने से यह तालाब की तरह दिखने लगा है।


पिछले कुछ दिनों पहले हुई बारिश के कारण सड़क पूरी तरह से पानी में छिप गया है और हादसों को भी आमंत्रित कर रहा है। जिले में पीएमजीएसवाई के लगभग सभी सड़कों का यही हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार उन्होंने सड़क के मरम्मत की शिकायत भी की लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई मजबूरी में वे इस पर आवागमन करते तो हैं लेकिन रोज हादसों का शिकार हो रहे हैं।

मामले में पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारी कैमरे के सामने आने से ही बच रहे हैं वहीं एसडीएम ने कहा कि उन्हें भी इस सड़क के जर्जर होने की जानकारी है और वे इसके सुधार के लिए अधिकारियों से बात करेंगे।
सड़के समंदर बन गई हैं लेकिन न तो जिला प्रशासन न प्रतिनिधि और ना ही विभागीय अधिकारियों का इस पर कोई ध्यान है बरसात के समय में हालत और खराब हो गई है ऐसे में अधिकारियों का जवाब उन्हें खुद ही संतुष्ट कर रहा है क्योंकि बारिश में न तो सड़कों की मरम्मत हो सकती है और नहीं रिपेयरिंग बहरहाल देखने वाली बात होगी की समंदर बनी सड़के कब चलने लायक बनेंगी।

Related Articles

Back to top button