छत्तीसगढ़बलरामपुररामानुजगंज

भतीजे व पड़ोसी युवक को तो बचाने में कामयाब रहा, पर खुद को नहीं बचा सका उमेश

नदी में डूब रहे भतीजे व पड़ोसी युवक को बचाने के लिए एक  नदी में कूद गया। दोनों को तो बचाने में कामयाब रहा, पर खुद को नहीं बचा सका। हालांकि इस घटना में चौथे युवक ने भी बचाने की पूरी कोशिश की, पर वह भी कामयाब नहीं हो सका।

रामानुजगंज  नगर वार्ड 4 निवासी उमेश कश्यप अपने 10 वर्षीय भतीजे वह पड़ोसी युवक शिवमंगल शर्मा पिता विनोद शर्मा उम्र 20 वर्ष के साथ अपने ओमनी वाहन से पलटन घाट आज दोपहर 12:30 बजे करीब नहाने गया था। इसी दौरान 10 वर्षीय भतीजा डूबने लगा। उसको बचाने के लिए पड़ोसी युवक भी डूबने लगा, दोनों को बचाने के लिए उमेश ने छलांग लगाई परंतु दोनों की तो जान बच गई परंतु उमेश कि पानी में डूबने से मौत हो गई।



उमेश इलेक्ट्रॉनिक सामान के रिपेयरिंग के लिए रामानुजगंज क्षेत्र में जाना माना नाम था। प्रतिभा के धनी उमेश के आकस्मिक निधन से हर कोई स्तब्ध रह गया। मिलनसार, हंसमुख स्वभाव के धनी उमेश के निधन से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई। उमेश को जानने वाले को घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग पलटन घाट पहुंच गए।

डंडा फेका परंतु उमेश नहीं पकड़ पाया : उमेश अपने भतीजे आनंद एवं शिवमंगल को बचाते बचाते डूबने लगा। शिवमंगल किसी प्रकार से किनारे तक आया परंतु उमेश का भतीजा आनंद डूब रहा था। दोनों के द्वारा जोर से आवाज लगाया तो वहीं पर डेविड पिता सुमन कुजुर जमौती झारखंड जो पल्टन घाट घूमने आया था दौड़ते हुए मौके पर पहुंचा एवं आनंद को बाहर निकाला वहीं डंडा उमेश की जान बचाने के लिए उसकी ओर बढ़ाया परंतु उमेश डंडा नहीं पकड़ पाया और भवर की चपेट में आगया डूब गया।



       2 घंटे बाद स्थानीय युवकों ने ढूंढा उमेश को



उमेश नहाने के दौरान करीब 12:30 बजे डूब गया था। परंतु पानी करीब 20 फ ीट होने का कोई पानी में उतरने का हिम्मत कोई नहीं कर पा रहा था। इस बीच 1:30 बजे करीब स्थानीय साहसी युवक मिनहाज खान शव को ढूंढने के लिए नदी में उत्तरा जिसके बाद भारत जसवंत रवि एवं कृष्णा पासवान भी ढूंढने के लिए पानी में उतरे। तीनों के 1 घंटे के मेहनत के बाद उमेश को निकाला जा सका

ग्रामीण एव साहसी युवक और साथियों ने जन बचाने का आखरी प्रयास



ग्रामीण  एवं साहसी युवक  और साथियों ने तत्काल बिना समय गवाएं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज लाए कि मिलनसार हंसमुख उमेश को बचाया जा सके लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया सुनते ही पूरे क्षेत्र में मातम सा छा गया

ओमनी वाहन से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मिडियम स्कूल के बच्चों लाना लेजाना करते थे

उमेश अपने ओमनी वाहन से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल रामानुजगंज के छात्र छात्राओं को घर से स्कूल पहुंचाने एवं लाने का काम करता था स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों के प्रवेश ने बताया कि उमेश बहुत ही मिलनसार एवं परिस्थिति को समझने वाला युवक था कम से कम खर्च में हमारे बच्चों को स्कूल लाना और ले जाना करते थे स्कूली बच्चों ने अपने स्कूल लाने ले जाने वाले भैया की इस तरह की घटना सुनी तो उनके चेहरे पर मायूसी छा गई



वार्ड क्रमांक 4 मैं लगातार कई दिनों से नगर पंचायत के द्वारा पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण उमेश नदी में नहाने एवं कपड़े धोने जाता थे



Related Articles

Back to top button