बलरामपुर

कलयुगी पुत्र ने पैसे के लालच में अपने ही पिता को उतारा मौत के घाट…राजपुर थाना का मामला…

राजपुर। थाना के अंतर्गत ग्राम परसा गुड़ी में एक पुत्र ने अपने ही पिता को पैसे के लालच में मौत के घाट उतार दिया।
          मामला 16 जून की है जहाँ परसागुड़ी निवासी संतोष चेरवा पिता जीवन लाल 32 वर्ष थाना रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके पिता जीवन लाल शराब पीने के आदी थे जो शराब पिकर कुआ में गिर कर पानी में गिर कर मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।जाँच के दौरान मृतक के शव का पीएम कराया गया था तो मृतक की मृत्यु हत्या करना पाया गया। मृतक जीवन लाल जमुना कॉलरी भालू नाड़ा म.प्र. में काम करता था ।रिजाईन देने के बाद अपने गाम घर परसागुडी में आकर रहता था। मृतक रिटायरमेंट का पैसा में से एक एक लाख रूपये तीनो लडकियो को तथा शेष रूपया अपने लड़के संतोष को देने के लिए बोला था।इस बात को लेकर मृतक का लड़का सतोष अपने पिता जीवन लाल से नाराज होकर हमेशा लड़ाई झगडा करते रहता था। 15 जून की रात करीब दस बजे घर में मृतक जीवन लाल अपने लड़के सतोष के साथ बैठकर शराब पी रहा था शराब पीते पीते रुपया पैसा बटवारा की बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा जिसे देखकर मृतक की बहू पूनम झगड़ा को छुड़ाने लगी तभी संतोष पास में पड़ा कुटासी से मृतक के सिर व सीना में वार कर दिया जिससे मृतक के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।जीवन लाल के मौत के बाद संतोष साक्ष्य को छिपाने के लिए अपने घर के पीछे सुकुल के कुआ में मृतक का शव को ले जाकर डाल दिया।मृतक के पुत्र संतोष से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302,201 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया है।
        इस कार्यवाही उप निरीक्षक रजनीश सिंह सउनि उमाशंकर त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक शशिशेखर तिवारी, आरक्षक रामकुमार कवर,लखेश्वर पैकरा, राजेश तिर्की, चालक आरक्षक जमुना राजवाड़े,महिला आरक्षक अनुपमा कपूर शीला मिज सकिय रहे।

Related Articles

Back to top button