छत्तीसगढ़बलरामपुरराजपुर

थानेदार का एक तरफ गरम तो दूसरी तरफ नरम अंदाज,रात में पैदल ही किया शहर का भ्रमण,

न्यूजडेस्क राजपुर- बलरामपुर जिले के राजपुर के नए थाना प्रभारी रमाकांत साहू का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है लगभग 15 दिन ही हुए हैं उन्हें थाना ज्वाइन किए हुए और लगातार पेंडिंग मामलों को तो निपटा ही रहे हैं इसके अलावा काफी कड़क थानेदार के रूप में उनकी पहचान बन रही है। थानेदार के इस कड़क अंदाज से अपराधियों के हौसले जहां पस्त हो चुके हैं वहीं कल देर रात थानेदार का दबंग अंदाज भी देखने को मिला उन्होंने पैदल ही पूरे शहर का भ्रमण करना शुरू कर दिया।

बस स्टैंड में लगाई क्लास- पैदल भ्रमण के दौरान इंस्पेक्टर रमाकांत साहू राजपुर के बस स्टैंड पहुंच गए और यहां उन्होंने क्लास लगा दी बेतरतीब तरीके से कई कार और मोटरसाइकिल खड़े थे इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए वहां मौजूद दुकानदारों से अपील किया कि बस स्टैंड उनका है और अगर यहां व्यवस्था बेहतर होगी तो सब कुछ अच्छा रहेगा उन्होंने कहा की गाड़ियों को लाइन से खड़ी करें ताकि किसी को कोई दिक्कत ना हो साथ ही उन्होंने किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की भी बात कही।

एक तरफ गरम तो दूसरी नरम- थानेदार रमाकांत साहू साल 1999 के सब इंस्पेक्टर हैं और पिछले लगभग 15 सालों से इंस्पेक्टर बनकर सेवाएं दे रहे हैं।एक तरफ गरम तो दूसरी तरफ इनका स्वभाव काफी नरम भी है। पति से प्रताड़ित होकर कल ग्राम पंचायत मुनवा की एक महिला थाना पहुंची हुई थी उसके पास घर जाने के लिए पैसे भी नहीं थे और खाने के लिए भी कुछ नहीं था ऐसे में थाना प्रभारी ने मानवता दिखाते हुए न सिर्फ उसे घर जाने के लिए पैसे दिए बल्कि उसके खाने के लिए भी व्यवस्था की।

Related Articles

Back to top button