छत्तीसगढ़ बीजेपी का घोषणा पत्र सुझाव अभियान गुरुवार से शुरू हुआ है। लोगों से उनके सुझाव लेने के लिए सुझाव पेटिका बांटी गई। प्रदेशवासी अपने सुझाव घोषणा पत्र समिति तक पहुंचा सके। भाजपा कार्यकर्ता सुझाव पेटिका के साथ प्रत्येक विधानसभा स्तर के गांव-गांव घर-घर जाकर सभी सामाजिक धार्मिक व्यापारिक खेल संगठनों के साथ आम जनों से मिलकर सुझाव एकत्रित करेंगे।
आज बलरामपुर मुख्यालय के सर्किट हाउस पहुंचे घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने बताया कि, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बस्तर से लेकर सरगुजा तक सभी 35 जिला संगठन इकाइयों के पदाधिकारियों को सुझाव पेटिकाएं सौंपी। श्री बघेल ने कहा उत्साहपूर्वक भागीदार बनकर अपने बहुमूल्य सुझाव दें।
प्रदेशवासियों के सुझाव के अनुरूप घोषणा पत्र की रचना करके भाजपा सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को समृद्ध व खुशहाल प्रदेश बनाने के लिए योजनाएँ व कार्यक्रम तय किए जाएंगे।
उन्होंने राज्य सरकार एवं वर्तमान में कांग्रेस विधायक के कार्यकाल का भी जिक्र करते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्ति की, उन्होंने कहा की वर्तमान राज सरकार की घोषणा पत्र के झूठे वादे एवं रामानुजगंज विधानसभा विधायक के द्वारा किए गए कार्य से जनता एवं कर्मचारी त्रस्त है, आज सुझाव देने के लिए कई कर्मचारी संगठन कई समाज एवं अन्य लोगों ने सुझाव पत्र पेटी में डाला।
उन्होंने मीडिया के माध्यम से भरोसा दिलाया की जो भी घोषणा पत्र बीजेपी के द्वारा बनेगी वह सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए जारी किए जाएंगे और उसे सत प्रतिशत पूरा करेंगे। इसलिए हम सभी लोगों का सुझाव मांग रहे हैं इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्र, वरिष्ठ भाजपा कृष्ण गुप्ता, छोटेलाल गुप्ता, दीनानाथ यादव, ओम प्रकाश सोनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंह देव, गौतम सिंह, दिलीप सोनी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।