छत्तीसगढ़ प्रदेश में चुनाव होने में चंद महीने शेष है। चुनाव के मद्देनजर जिला बलरामपुर के कुसमी नगर में अभी से राजनीतिक दलों की उठापटक शुरू हो चुकी है. कुसमी नगर में पहली बार वर्तमान विधायक व कांग्रेस सरकार के खिलाफ इस तरह का प्रखर विरोध देखने को मिला जिसकी चर्चा नगरवासियों सहित सामरी विधानसभा के समस्त ग्रामीण अंचलो में जोरों पर हैं.
जिले के सामरी विधानसभा में बीते शनिवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने भ्रष्टाचार की आवाज बुलंद कर सामरी विधायक चिंतामणि सिंह की भेसभुसा में मुखौटा तैयार कर भ्रष्टाचार की बारात निकाली. उक्त भ्रष्टाचार की बारात में दूल्हा सामरी विधायक चिंतामणि को बनाकर कुसमी नगर में रैली निकाल कर कांग्रेस विधायक के ऊपर जमकर हल्ला बोला गया।
दरअसल प्रदेश की सामरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कुसमी नगर पंचायत क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मौजूदा विधायक चिंतामणि सिंह व कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए स्थानीय बस स्टेण्ड के समीप नुक्कड़ – नाटक का प्रदर्शन कर नगर में भ्रष्टाचार की बारात निकाल कुसमी नगर भ्रमण कर जमकर हल्ला बोला. पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बलरामपुर जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष विकेश साहू के नेतृत्व में किया गया. जिसमें कार्यक्रम का संचालक भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता द्वारा किया गया. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक चिंतामणि सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सामरी विधानसभा का विकास भ्रष्टाचार के कारण ठप्प हों गया हैं. इस सरकार में सामरी विधायक चिंतामणि को सिर्फ “मनी की चिंता” हैं. सामरी विधानसभा में चलने वाले निर्माण कार्यों से अपनी कमिशन फिक्स कर अवैध राशि की वसूली कर कई करोड़ रूपये का सम्पत्ति अर्जित कर लिए हैं. सामरी विधानसभा व कुसमी क्षेत्र व यहां की गरीब जनता के विकास से कोई लेना देना नहीं हैं. सत्ता की गुमान में बैठे विधायक आम लोगों का शोषण कर गरीब किसान – मजदूर सहित सभी के साथ छलावा करने में लगे हैं विधायक को क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नहीं है.
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सामरी विधानसभा क्षेत्र के कुसमी नगर में उक्त आयोजन के संबंध में सूचना प्रसारित कर ग्रामीणों को आगाज किया। इसके फलस्वरूप आज युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ भ्रष्टाचार की बारात निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सामरी विधानसभा क्षेत्र में सभी विभागों में चहेते अधिकारीयों को काबिज करा कर भ्रष्टाचार की चरम सीमा से ग्रामीणों को अवगत कराया। तथा कहा विकास के नाम पर सिर्फ विधायक ने लोगों को झूठा आश्वासन दिया हैं। उक्त वाक्यों से क्षेत्र की जनता को जागरूक किया.