छत्तीसगढ़बलरामपुररायपुर

डिप्टी सीएम के करीबी रहे हैं राजेश अग्रवाल अब चुनावी रणभूमि में होंगे आमने-सामने…

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीट के लिए बीजेपी ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है. चार नामों वाली अपनी अंतिम सूची में अंबिकापुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने राजेश अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है.

टी.एस.सिंहदेव

डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव और भाजपा के राजेश अग्रवाल के बीच सीधा मुकाबला होगा. काफी मंथन के बाद बीजेपी आलाकमान ने प्रदेश की दूसरी हाईप्रोफाइल सीट के लिए प्रत्याशी चयन किया है. जबकि राजेश अग्रवाल के अलावा कई और धुरंधर दावेदारों के हाथ मायूसी हाथ लगी है..

कौन है राजेश अग्रवाल

राजेश अग्रवाल

डिप्टी सीएम टी.एस. सिंह देव के कब्जे वाली इस सीट से बीजेपी ने राजेश अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले लखनपुर नगर पंचायत के रहने वाले राजेश अग्रवाल 2018 में बीजेपी में शामिल हुए थे. इससे पहले राजेश अग्रवाल लखनपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में वो बीजेपी के जिला कार्यसमिति सदस्य हैं. पेशे से व्यापारी और भाजपा के राजनीतिक समीकरण में फिट बैठने वाले राजेश अग्रवाल का मुकाबला तीन बार से अंबिकापुर विधायक टी.एस. सिंह देव से है।

राजेश अग्रवाल बीजेपी में आने के पहले कांग्रेस में रहते हुए टी एस सिंहदेव के करीबी माने जाते थे और क्षेत्र में वो टी.एस. सिंहदेव का राजनीतिक रणनीति को भली भांति समझते हैं. ऐसे में राजेश अग्रवाल पर भाजपा ने दांव खेला है. पर देखना होगा कि कांग्रेस के पाले वाली अंबिकापुर विधानसभा में राजेश अग्रवाल, टी.एस.सिंह देव के सामने कैसी चुनौती देते हैं..

Related Articles

Back to top button