Uncategorized

भारत निर्वाचन आयोग की अभिनव पहल, बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने घर में की वोटिंग, पहली बार होम वोटिंग से चेहरे में ख़ुशी,जिले में 166 मतदाता करेंगे घर में मतदान…

मनेन्द्रगढ़। विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण की होने वाली चुनाव को लेकर जिले के 80 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के मतदाताओें और 40 प्रतिशत या उससे अधिक के दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्ट बैलेट का मतदान मतदाताओं के घर पहुंचकर कराया गया. लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस प्रकार का अभिनव पहल किया गया है. जिससे कोई भी व्यक्ति अपने मताधिकार से वंचित न हो साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग द्वारा पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) के माध्यम से बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष रणनीति के तहत उन्हें घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया. इस तरह के पहल से इन मतदाताओं के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. यह अभियान 7 से 9 नवम्बर तक मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला अंतर्गत विधानसभा क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत में 81 और विधानसभा क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ में 85 मतदाता अपने मतों के अधिकार के तहत मत दे सकेंगे।

इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक टीम में मतदान अधिकारी, एक पुलिसकर्मी, एक वीडियोग्राफर, एक माइक्रो ऑब्जर्वर तथा एक बीएलओ उपस्थित हैं। इस तरह पूरे जिले में 14 टीम बनाई गयी है. जो होम वोटिंग के कार्य में लगे हैं। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा ने सभी अधिकारियों को निष्पक्ष एवं गोपनीयता के साथ मतदान कराने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button