“आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास मंत्री बने रामविचार नेताम” मंत्री रामविचार नेताम ने केंद्रीय नेतृत्व व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार
छत्तीसगढ़ में भाजपा को जनता ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया है। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए जो सपना पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा और जिस इच्छा से छत्तीसगढ़ का निर्माण किया, उसे पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बीड़ा उठाया है।
सीएम विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की सौजन्न मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा किया गया। रामविचार नेताम को आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास मंत्री बनाया गया है। जिसे लेकर रामविचार नेताम ने केंद्रीय नेतृत्व और मुख्यमंत्री मंत्री का आभार जताया है। रामविचार नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री साय जी ने जो विश्वास जताया है। उसे जनता की सेवा करते हुए पूरा करना है।
मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ का समुचित विकास हो, यहां का हर एक व्यक्ति सशक्त हो, यही हमारा उद्देश्य होगा, जिसे पूर्ण करने के लिए हम दिन रात मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रदेश का विकास में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी वहीं क्षेत्र के हर युवा को रोजगार प्राप्त हो, यह भी हमारी प्राथमिकता होगी। नई तकनीकी की कृषि से आज देश आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है। मुख्यमंत्री जी के दिशा-निर्देश में हम सुग्घर छत्तीसगढ़ बनाने के लिए हम सब एक साथ कार्य करेंगे।
मंत्री रामविचार नेताम ने केंद्रीय नेतृत्व व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार