अम्बिकापुरकाग्रेसकुसमीकोरियाकोरियागढ़वागरियाबंदचांदोछत्तीसगढ़जसपुरजांजगीर चांपाझारखण्डटेक्नोलॉजीडौरा-कोचलीदिल्लीप्रतापपुरबलरामपुरबिलासपुरभरतपुर सोनहतभाजपाभारतमनेन्द्रगढ़महेंद्रगढ़मुंबईरंकारघुनाथनगरराजनीतिराजपुरराज्यसभारामचंद्रपुररामानुजगंजरायगढ़रायपुररायपुरवाड्रफनगरशंकरगढ़सरगुजासामरीसूरजपुर

सरगुजा संसदीय क्षेत्र से वासु देव मांझी हो सकते ही भाजपा प्रत्याशी

भाजपा मे सरगुजा संसदीय क्षेत्र से युवा वासु देव मांझी हो सकते ही भाजपा प्रत्याशी
सरगुजा संसदीय क्षेत्र मे यूं तो सांसद सीट के लिए कई प्रत्याशीयों के नाम चल रहे है ।मगर जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के शिर्ष नेतृत्वो के द्वारा नये उम्मीदवारो को टिकट देकर सबको चौका दिया गया था,  और लगभग छत्तीसगढ़ मे सभी नये चेहरों ने जीत हासिल कर एक इतिहास रचा है, उससे यह साबित होता है की भारतीय जनता पार्टी के अन्दर नये लोगों को लेकर एक नया पारी की शुरुवात किया गया है ।वही भाजपा ने आजादी के 100 साल के अवधि तक एक बिकसित भारत बनाने का लक्ष रखा है, जिसके लिए पुरे भारत मे विकसित भारत संकल्प यात्रा की भी शुरुवात कर दी गई है ।

जिससे यह प्रतीत होता है की भारतीय जनता पार्टी के द्वारा युवाओ के साथ मिलकर एक नया अध्याय की शुरुवात कर दिया गया है l
वही बात करे तो वासु देव मांझी शिक्षित नौजवान तेज तर्रार और ऊर्जावान होने के साथ साथ RSS  के करीबी माने जाते है l जो वर्तमान मे प्रतापपुर विकासखंड मे रहते हुये पुरे संसदीय क्षेत्र का लगातार दौरा करते  लोगों मे अपना पहुंच बनाते हुये नजर आ रहे है l आपको बता दे की वासु देव मांझी पार्टी के वरिष्ठ लोगों के अस्वासन के बाद अपने पटवारी की नौकरी से रिजाइन कर के लगातार क्षेत्र का दौरा करते हुए  संगठन को मजबूत करने का कार्यक्रमों मे  उपस्थिति बनाएं हुये नजर आ रहे है l

Related Articles

Back to top button