एकलव्य आवासीय विद्यालय की छात्रा उत्तरी सड़क पर शिक्षा विभाग में मच्चा हड़कंप
बलरामपुर जिला के रामानुजगंज एकलव्य आवासीय विद्यालय के बड़ी संख्या में छात्राओं ने आज स्कूल से सीधा रामानुजगंज के रंगीला चौक पर पहुंची और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे।
दरसल पूरा मामला एकलव्य आवासीय विद्यालय की है जब बड़ी संख्या में रंगीला चौक पर छात्राओं के प्रदर्शन करने की जानकारी लगते ही शिकायत शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गई और मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारी और एसडीएम पहुंचे। जहां शिक्षा विभाग के अधिकारी और एसडीएम के समझाइए इसके बाद छात्राएं शांत हुई और उन्होंने अपनी समस्याओं से शिक्षा विभाग के अधिकारी और एसडीएम को अवगत कराया। छात्राओं ने उन्हें अवगत कराया की उनके जो पूर्व के प्राचार्य थे उन्हें फिर से लाया जाए। उन्होंने बताया कि उनके प्राचार्य गलत आरोप लगाते हुए उन्हें हॉस्टल से निकल गया है जिसको लेकर छात्रों में आक्रोश है उन्होंने कहा की उन्हें वापस लाया जाए। हॉस्टल में षड्यंत्र राज कर उनके खिलाफ कार्यवाही कराई गई है। वही इस मामले पर एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं को समझाया गया और उनसे बातचीत की गई जहां उन्हें उनके हॉस्टल ले जाकर बातचीत करते हुए उनके नए प्राचार्य से उनको मिलवा कर बातचीत कराई गई जिसके बाद छात्राओं ने संतुष्टि जाहिर करते हुए अपने क्लास को फिर से ज्वाइन किया।