छत्तीसगढ़बलरामपुरराजपुररामानुजगंजरायपुरहत्या

पति ने पत्नी को लात-घूंसों से पीट-पीटकर उतरा मौत के घाट; शराब के नशे में करता था विवाद, लाठी-डंडों से भी की पिटाई 

बलरामपुर जिले में मंगलवार की रात शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की लाठी-डंडों और लात-घूंसों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद फरार आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी के पांच बच्चे भी हैं, जो अब बेसहारा हो गए हैं।

दरअसल, रामनगर गाँव निवासी मुन्ना सिंह ने गाँव में घूम-घूम कर पहले शराब पी, फिर देर रात घर पहुंचा। पत्नी राजकुमारी देवी (40) के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आवेश में आकर पति ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। महिला दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

घटना के बाद पति देर रात ही घर से भाग गया था। जब सुबह काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला, पड़ोसियों ने दरवाजा खोलकर देखा तो महिला की लाश मिली। ग्रामीणों ने मामले की सूचना बसंतपुर थाना प्रभारी को दी। 


सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल वाड्रफनगर भेजा गया। आसपास के लोगों से पूछताछ कर पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही थी। ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी मुन्ना सिंह पिछले कई सालों से लगातार शराब पी रहा था और शराब के नशे में आए दिन अपनी पत्नी से विवाद करता था।

आरोपी मुन्ना सिंह (उम्र 38 वर्ष), निवासी ग्राम रामनगर चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर, जिला बलरामपुर रामानुजगंज को दिनांक 22.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। 

शैलेन्द्र पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर. 


(शैलेन्द्र पांडेय):** “आरोपी मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और हम सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले।”

Related Articles

Back to top button