मायके से ससुराल लौटी नवविवाहिता की मौत, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस..
बलरामपुर जिले में ससुराल से मायके पहुंचते ही नवविवाहिता की अचानक मौत हो गई. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच में जुट गई है शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया जहां से पीएम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.
इस मामले में मृतिका के पति उदय कुमार का कहना है कि
हमारी शादी चार महीने पहले 19 अप्रैल को हुई थी. 21 अगस्त को मैं उसे लेने अपने ससुराल यूपी के पुरानपानी गया था यह कैसे हुआ मुझे पता नहीं है. घर पहुंचते ही उसने मुझसे कहा कि चक्कर आ रहा है तो मैंने कहा कि आराम कर लो जिसके बाद उसके मुंह और नाक से झाग निकलने लगा मैंने मितानिन को फोन कर बताया कि ये बताया और अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया.
सुचना पर मृतिका के भाई भी पहुंचा
इस मामले में मृतिका के भाई सोनु कुमार का कहना है कि मेरी बहन की शादी रेवतीपुर गांव में उदय कुमार के साथ हुई थी 21 अगस्त को मेरी बहन का पति उसे लेने हमारे घर आए थे और 22 अगस्त को उसे अपने साथ लेकर वापस लौट गए थे जिसके बाद हमें सूचना मिली कि मेरी बहन की तबीयत खराब हो गई है मैं अपनी बहन को देखने सीधे अस्पताल पहुंचा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा मौत का कारण
इस मामले में पोस्टमार्टम करने वाली रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल ऑफिसर डॉ साक्षी का कहना है कि अभी इस बारे में कुछ भी टिप्पणी करना पॉसिबल नहीं है अभी हम कुछ भी नहीं बता सकते जब तक जांच का पूरा परिणाम नहीं आ जाता है.
इस मामले में रामानुजगंज एसडीओपी याकूब मेमन का कहना है कि मर्ग कायम कर जांच किया जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई किया जाएगा.