भाजपाईयों ने नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी का फुंका पुतला, कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन नहीं थी मौजूद, कांग्रेस बोली इसकी शिकायत करेंगे…
मनेन्द्रगढ़। अमेरिका में राहुल गांधी द्वारा आरक्षण समाप्त करने के दिए बयान के विरोध में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के गांधी चौक पर प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद नहीं होने के कारण आराम से पुतला दहन किया गया. पहली बार ऐसा देखा गया कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस मौजूद नहीं थी। वहीं इस मामले में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार के दबाव में प्रशासन काम कर रही है. इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की जाएगी। वहीं सिटी कोतवाली प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि पुतला दहन से पूर्व कोई अनुमति नहीं ली गई थी. पुलिस को जब पुतला दहन की जानकारी हुई तो तत्काल पुलिस बल भेजा गया. मगर तब तक पुतला दहन हो चुका था। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी, वरिष्ठ नेता दिनेश्वर मिश्रा,जेके सिंह, श्रीमती ज्याकर, अनुपमा निशि, गीता पासी, जमील शाह, राममधुन जायसवाल, सुरेश श्रीवास्तव, डॉक्टर रश्मि सोनकर, अपूर्व कर, आकाश दुआ, जलील शाह, हिमांषु श्रीवास्तव, आनंद ताम्रकार के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।