कुसमीकोरियाकोरियाक्राइमगढ़वागरियाबंदगोदरमानाचांदोचिरमिरीछत्तीसगढ़जसपुरजांजगीर चांपाझारखण्डडौरा-कोचलीतातापानीदिल्लीदुर्गदुर्घटनादुष्कर्मदेशन्यायालयपुलिसप्रतापपुरबलरामपुरबलौदा बाजारबिलासपुरभरतपुर सोनहतभाजपाभारतभ्रष्टाचारमनेन्द्रगढ़मनोरंजनमहेंद्रगढ़मुंबईरघुनाथनगरराजपुरराज्यसभारामचंद्रपुररामानुजगंजरायगढ़रायपुररायपुरवाड्रफनगरशंकरगढ़सरगुजासुरजपुरहत्या

एक लाख रुपये की इमारती लकड़ी की जब्ती: वाहन सहित लकड़ी की राजसात की कार्रवाई प्रारंभ

बलरामपुर रामानुजगंज जिले में वन माफियाओं की गतिविधियाँ दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं, जहां रात के अंधेरे का फायदा उठाकर हरे-भरे जंगलों से बहुमूल्य इमारती लकड़ियों की तस्करी की जा रही है। इस चुनौती के बावजूद वन विभाग सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारी  निभा रहा है। हाल ही में रामानुजगंज रेंज के कृष्णानगर धमनी जंगल में वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साल की लकड़ी से भरी एक पिकअप वाहन जब्त की है।



वन विभाग की टीम ने बगरा सर्किल के अंतर्गत आने वाले कृष्णानगर बीट में सफलता प्राप्त की। यहां तस्करों की टीम इमारती लकड़ी काटकर पिकअप में लोड कर भागने की तैयारी में थी। हालांकि, वन विभाग की सतर्कता से तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। जब्त लकड़ी की कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है।



डिप्टी रेंजर विजय नाथ तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन और लकड़ी को कब्जे में लिया और उसे रामानुजगंज रेंज कैंपस में लाया गया। इस मामले में राजसात की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और वरिष्ठ अधिकारियों को अनुसंशा भेजी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button